19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 वर्ष शासन करेगी तृणमूल कांग्रेस

बांकुड़ा में आमसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल सांसद का दावा बांकुड़ा : तृणमूल सांसद सह राज्य तृणमूल युवा अध्यक्ष अभिषेक बंद्योपाध्याय ने बरजोड़ा में आमसभा को संबोधित करते हुये कहा िक राज्य में माकपा ने 34 वर्ष तक शासन किया. तृणमूल सरकार 100 वर्ष शासन करेगी. 2019 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का अस्तित्व […]

बांकुड़ा में आमसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल सांसद का दावा

बांकुड़ा : तृणमूल सांसद सह राज्य तृणमूल युवा अध्यक्ष अभिषेक बंद्योपाध्याय ने बरजोड़ा में आमसभा को संबोधित करते हुये कहा िक राज्य में माकपा ने 34 वर्ष तक शासन किया. तृणमूल सरकार 100 वर्ष शासन करेगी. 2019 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. दिल्ली से चूहे आ रहे हैं. रॉयल बंगाल टाइगर का चूहों से कोई मुकाबला नहीं है.
बांकुड़ा में पंचायत चुनाव में सभी 46 सीटों पर टीएमसी जीत दर्ज करेगी. कार्यकर्ताओं को एकबद्ध होकर तैयारी करनी होगी. बरजोड़ा फुटबॉल मैदान में आयोिजत सभा में जिला अध्यक्ष एवं विधायक अरूप खां, अरूप चक्रवर्ती, मंत्री श्यामल सांतरा, सांसद सौमित्र खां, जिला नेता आलोक मुखर्जी, विधायक समीर चक्रवर्ती, विधायक शम्पा दरीपा, विधायक ज्योत्स्ना मांडी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी पार्टी
ममता बनर्जी का विकल्प नहीं
श्री बनर्जी ने कहा िक मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है. काम करने की मानसिकता होनी चाहिये. सभी को एकबद्ध होकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा िक बूथों का कार्य बूथ नेता देखेंगे जबकि जिला नेता जिले का कार्य देखेंगे. कोई किसी के कार्य में दखलंदाजी नहीं करेगा. बंगाल में ममता बनर्जी का कोई विकल्प नहीं है. उनके बिना राज्य का कोई भविष्य नहीं है. विकास का स्वाद घर-घर में पहुंचाना होगा.
धर्म, संप्रदाय के नाम पर बंगाल बांटने की कोशिश
अभिषेक ने कहा िक आगामी पंचायत चुनाव मे सिर्फ जीतेंगे ही नहीं वरन् विरोधियों का सफाया कर देंगे. विधानसभा चुनाव में बरजोड़ा का परिणाम संतोषजनक नहीं था. पंचायत चुनाव में एकबद्ध होकर लड़ना होगा और जीत हासिल करनी होगी. जीत नहीं मिली तो बरजोड़ा के नागरिक विकास कार्यों से वंचित रह जायेंगे. उन्होंने कहा िक जो टीएमसी का सामने से मुकाबला नहीं कर सकते हैं, वे कुप्रचार का सहारा ले रहे हैं. राजनीति सामने से करें, पीछे से नहीं. धर्म, संप्रदाय के नाम पर बंगाल को बांटने की साजिश की जा रही है.
मुकुल, दिलीप पर तीखे बोल
प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए श्री बनर्जी ने कहा िक नीदरलैंड से नमो साइकिल लेकर लौटे है जबकि मुख्यमंत्री की कन्याश्री योजना विश्व विजय करके लौटी है. मुकुल राय पर परोक्ष रूप से हमला करते हुये कहा िक पार्टी ने जिसे डस्टबिन में फेंक दिया था, वह भाजपा में शामिल हो गया. काले धंधे एवं अवैध कोयला कारोबार का बखान करने वाले को उसमें पीएचडी हासिल हो गयी है. खुद की जमीर उन्होंने भाजपा को बेच दी है. माकपा के जमाने में कानकटा एवं हाथकटा दिलीप का दबदबा था. लेकिन अब जीभकटा दिलीप है. भाषा पर उसकी कोई लगाम नहीं है.
रॉयल बंगाल से चूहों का मुकाबला नहीं
दिल्ली से चूहे आ रहे हैं. रॉयल बंगाल टाइगर से चूहों का मुकाबला नहीं होता. 2019 के बाद नरेन्द्र मोदी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. आगामी पंचायत चुनाव में जिले की सभी 46 सीटों पर टीएमसी जीत दर्ज करेगी. बांकुड़ा नंबर वन बनाना है. ग्राम पंचायत की 2800 सीटों पर एकजुट होकर जीत दर्ज करनी होगी.
वर्षों लगेंगे भाजपा को राज्य में पैर जमाने में
हम जिस उतरन को संभाल कर रखते हैं, उसे भाजपा नेता गले में लगाकर घूमते हैं. भाजपा नेता होने का परिचय देते हैं. जिस दिन बंगाल की जनता जग जायेगी, झाड़ू मारकर उसकी विदाई कर देगी. उस रोज उतरन से आंसू पोंछकर घर लौटना होगा. सुदीप्त सेन एवं भारत के प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं का चरित्र एवं धारणा एक जैहा. जो माकपा करते थे अब भाजपा का हाथ पकड़कर जय श्रीराम बोल रहे हैं. बंगाल में भाजपा को पैर जमाने में वर्षों लग जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें