वार्ड 65 में कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन

कुल्टी : मेयर जितेन्द्र तिवारी ने वार्ड 65 के विभिन्न इलाकों में नवनिर्मित सामुदायिक भवन तथा सामूहिक शौचालय का उद्घाटन सोमवार को किया. उनके साथ स्थानीय पार्षद अख्तर हुसैन भी थे. हसनपुरा इलाके में नौ लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन तथा सामूहिक शौचालय का उद्घाटन मेयर श्री तिवारी ने किया. इसके पश्चात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 7:15 AM

कुल्टी : मेयर जितेन्द्र तिवारी ने वार्ड 65 के विभिन्न इलाकों में नवनिर्मित सामुदायिक भवन तथा सामूहिक शौचालय का उद्घाटन सोमवार को किया. उनके साथ स्थानीय पार्षद अख्तर हुसैन भी थे. हसनपुरा इलाके में नौ लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन तथा सामूहिक शौचालय का उद्घाटन मेयर श्री तिवारी ने किया.

इसके पश्चात हसनपुरा इलाके में 4.75 लाख रूपये की लागत से बननेवाली नाली का शिलान्यास किया. उन्होंने रहीमपुरा मोहल्ला में पांच लाख रूपये से निर्मित होनेवाली सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहाकि राज्य सरकार विकास के कार्य में अग्रणी रही है. विकास के कारण ही राज्य में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार को जन विरोधी बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहाकि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय को विकास से कुछ लेना-देना नहीं है. वे समझते है कि सिर्फ गाना गाने तथा मनोरंजन करने से ही विकास हो जायेगा.

नक्सली नेता गणेश की पुण्यतिथि मनायी
पांडेश्वर. पांडेशवर के केंदा में नक्सली नेता गणेश पाल की पुण्यतिथि मनाई गयी. मौके पर सीपीआई(एमएल) नेता सोमनाथ चटर्जी , शयलन भट्टाचार्य, साधन दास, केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह ने स्व. गणेश पाल की ,क्वीर पर माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version