22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें

दुर्गापुर : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार को दुर्गापुर नगर निगम के 13 नंबर वार्ड मेनगेट में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के तहत जागरूकता शिविर लगाकर हेलमेट बांटा. 250 जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे गये. एक सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. बिरला सीमेंट ने नेत्र जांच शिविर का आयोजन […]

दुर्गापुर : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार को दुर्गापुर नगर निगम के 13 नंबर वार्ड मेनगेट में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के तहत जागरूकता शिविर लगाकर हेलमेट बांटा. 250 जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे गये. एक सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. बिरला सीमेंट ने नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर इसमें 250 सौ लोगों ने नेत्र जांच करायी.

दुर्गापुर(इस्ट) के एडीसीपी अभिषेक मोदी, एसीपी विमल कुमार मंडल, सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर नगर निगम के एमआइसी प्रभात चटर्जी, राखी तिवारी, धमेंद्र यादव, पार्षद मानस राय, वरीन्द्र राम, वार्ड सचिव राजू सिंह आदि उपस्थित थे. एमआइसी धर्मेंद्र यादव ने कहा िक सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के तहत जागरूकता अभियान चलाये जाने से दुर्घटनाओं में 20 फीसदी कमी आई है. गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिये. कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलायें. मौके पर बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड के पीके पलीनल, प्रियव्रत भट्टाचार्य, तरूण चटर्जी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें