आदिवासी पुनर्वास कॉलोनी का शिलान्यास किया मेयर जितेंद्र ने
26 मकानों के साथ उपलब्ध होगी कॉलोनी की सभी आवश्यक सुविधाएं छातापाथर मैदान में 9.7 करोड़ का लागत से बनेगा बस टर्मिनल शीघ्र आसनसोल : वार्ड संख्या 39 अंतर्गत कालीपहाडी छातापाथर मैदान के निकट माजीपाडा निवासियों को पुनर्वास के तहत आदिवासी कॉलोनी के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया. कॉलोनी […]
26 मकानों के साथ उपलब्ध होगी कॉलोनी की सभी आवश्यक सुविधाएं
छातापाथर मैदान में 9.7 करोड़ का लागत से बनेगा बस टर्मिनल शीघ्र
आसनसोल : वार्ड संख्या 39 अंतर्गत कालीपहाडी छातापाथर मैदान के निकट माजीपाडा निवासियों को पुनर्वास के तहत आदिवासी कॉलोनी के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया. कॉलोनी का निर्माण कार्य अगले तीन माह में पूरा हो जायेगा. कॉलोनी में 26 मकान, पक्की सड़क, फुटबाल मैदान, पार्क, पूजा स्थल, सामुदायिक भवन, नाली और बड़ा ड्रेन, पेयजल कनेक्शन, लाईटस आदि की व्यवस्था की जायेगी. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पुनर्वास के तहत आदिवासियों के लिए बनायी जा रही कॉलोनी में सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. ज्ञात हो कि शहर को जाममुक्त बनाने और उन्नत परिवहन व्यवस्था के तहत छातापाथर मैदान प्रांगण में 9.7 करोड़ की लागत से आधुनिक बस टर्मिनस का निर्माण राज्य के परिवहन विभाग के स्तर से किया जाना है.
इस संदर्भ में इसी माह के आरंभ में राज्य परिवहन दफतर के संयुक्त सचिव मित्र चटर्जी, जिलाशासक शशांक सेठी, मेयर श्री तिवारी, आरटीओ बोर्ड सदस्य वि. शिवदासन दासू, महकमाशासक प्रलय राच चौधरी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मैदान संयुक्त रूपे से बैठक कर मिनी बस टर्मिनस के निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिये और इलाके का मुआयना कर वहां बनाये जाने वाले बस स्टैंड, शौचालय, एसोसिएशन कार्यालय, यूनियन कार्यालय, चालकों के लिए विश्रम कक्ष, कैंटीन, पेय जल आदि के निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया था. मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाई) पूर्णशशि राय, पार्षद अभिजीत आचार्या, पार्षद बिश्वजीत राय चौधरी, पार्षद अमित तुल्सियान, निखिल टूडु उपस्थित थे.