मुथूट डकैतीकांड के तीन आरोपी पहुंचे आसनसोल

कड़ी सुरक्षा में हीरापुर थाना पुलिस लेकर पहुंची पटना से, सीआईडी भी साथ आसनसोल महकमा कोर्ट ने जारी किया था प्रोडक्शन वारंट, पेशी होगी आज आसनसोल : वित्तीय संस्थान मुथूट फाइनेंस की आसनसोल कोर्ट मोड़ शाखा में हुयी डकैती के तीन आरोपियों शशांक सिंह, राजीब सिंह उर्फ पुल्लु और ठाकुर नवरंग कुमार सिंह को कमिश्नरेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:27 AM

कड़ी सुरक्षा में हीरापुर थाना पुलिस लेकर पहुंची पटना से, सीआईडी भी साथ

आसनसोल महकमा कोर्ट ने जारी किया था प्रोडक्शन वारंट, पेशी होगी आज
आसनसोल : वित्तीय संस्थान मुथूट फाइनेंस की आसनसोल कोर्ट मोड़ शाखा में हुयी डकैती के तीन आरोपियों शशांक सिंह, राजीब सिंह उर्फ पुल्लु और ठाकुर नवरंग कुमार सिंह को कमिश्नरेट पुलिस की टीम पटना बेऊर जेल से दोपहर दो बजे लेकर आसनसोल के लिए रवाना हुयी. सीआईडी के अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्न दास ने बताया कि प्रोडक्शन वारंट के आधार पर गुरु वार को इन्हें आसनसोल महकमा अदालत में पेश किया जायेगा. जहां मामले के जांच अधिकारी तीनों को रिमांड पर लेने के लिए अपील करेंगे. इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गयी है. आगे की कार्रवाई सीआईडी के अधिकारी करेंगे. सनद रहे कि 23 दिसंबर को मुथूट फाइनेंस की आसनसोल कोर्ट मोड़ शाखा में 27 किलो सोने की जेवरात और साढ़े
चार लाख रु पये नगदी की डकैती हुई थी. इस कांड में सात से आठ अपराधी शामिल थे. बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्न इलाके में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी सुबोध कांत सिंह के साथ प्रशांत कुमार, नीरज कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर राजीव नगर थाना पुलिस ने राजीव सिंह, ठाकुर नवरंग कुमार सिंह, शशांक सिंह, प्रकाश कुमार झा को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ दोनों थानों में अलग अलग मामले दर्ज हुए. दोनों मामलों में इन्हें अदालत में पेश किया गया. जहां सभी की जमानत याचिका खारिज हो गयी और सभी को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. हीरापुर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी शशांक, ठाकुर नवरंग और राजीब के सोन अरेस्ट और प्रोडक्शन वारंट की अपील आसनसोल न्यायालय में की. अपील मंजूर हुई और 25 जनवरी को आरोपियों को प्रोडक्शन करने का आदेश अदालत ने दिया. जिसके आधार पर कमिश्नरेट पुलिस की तीन इन तीन आरोपियों को पटना बेऊर जेल से यहां ला रही है. अन्य एक आरोपी प्रशांत कुमार का जेल इंट्रोगेसन भी अदालत के निर्देश पर पूरा हो गया है. अब मामले में प्रशांत को भी यहां लाने के लिए सोन अरेस्ट और प्रोडक्शन वारंट की अपील सीआईडी की ओर से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version