11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायल्टी, सेस बकाया, टाटा ब्रिक्स हुआ ध्वस्त

रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखंड के पुचडा ग्राम पंचायत अंतर्गत मदनमोहनपुर इलाके में स्थित टाटा ब्रिक्स (चिमनी ईंट भट्ठा) को प्रशासन ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया. भट्ठा मालिक संजीव मंडल के पास रॉयल्टी और सेस मद में 4,84,748 रु पये का बकाया है. लगातार नोटिस दिए जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ. शनिवार को […]

रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखंड के पुचडा ग्राम पंचायत अंतर्गत मदनमोहनपुर इलाके में स्थित टाटा ब्रिक्स (चिमनी ईंट भट्ठा) को प्रशासन ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया. भट्ठा मालिक संजीव मंडल के पास रॉयल्टी और सेस मद में 4,84,748 रु पये का बकाया है. लगातार नोटिस दिए जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ. शनिवार को डिप्टी मजिस्ट्रेट सोमनाथ दत्ता और बीडीओ डॉ अनिमेष कांति मन्ना की मौजूदगी में भट्ठा में मौजूद सारे ईंटों को नष्ट किया गया. दोमुहानी में स्थित उत्तम ब्रिक्स के खिलाफ 5,07,141 रु पया और पुचडा पंचायत के नपाडा में स्थित मोती ब्रिक्स के खिलाफ 4,88,741 रु पये का बकाया है.

इन दोनों के बीडीओ कार्यालय में भुगतान किये जाने से इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुयी. शनिवार को इन तीन ईंट भट्ठाओं पर कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी. जिलाशासक शशांक सेठी ने सरकारी कर वसूली के लिए कड़आ रूख अपनाने का निर्देश दिया था. बाराबनी प्रखण्ड में कुल 60 चिमनी ईंट भट्ठा है. अधिकांश के पास रॉयल्टी और सेस का पैसा बकाया है. सभी को चार बार नोटिस भेजा गया. बीडीओ डॉ मन्ना ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद कई ने भुगतान किया.

प्रथम सूची में शामिल भट्ठा मोती, उत्तम और टाटा के मालिकों ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके कारण इन तीन भट्ठों को तोड़ने की नोटिस जारी कर दी गयी थी. डिप्टी मजिस्ट्रेट श्री दत्ता ने कहा कि कर वसूली के साथ साथ प्रदूषण नियंत्नण नियमों की भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें