मौजूदा दौर में गांधी के विचार सर्वाधिक प्रासंगिक

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी गयी उन्हें श्रद्धांजलि विभिन्न स्थलों पर समारोह आयोजित, रक्तदान किया अनुयायियों ने आसनसोल/ बर्नपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को घड़ी मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद भरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 4:54 AM

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी गयी उन्हें श्रद्धांजलि

विभिन्न स्थलों पर समारोह आयोजित, रक्तदान किया अनुयायियों ने
आसनसोल/ बर्नपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को घड़ी मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद भरत दास, पार्षद देवाशीष बनर्जी, पार्षद बबीता दास, उत्पल सेन, राखी मुखर्जी आदि उपस्थित थी.
एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) श्री घटक ने कहा कि महात्मा गांधी को बापू के नाम से जाना जाता है. उनके योगदान को देश कभी भूला नहीं पायेगा. वे कर्मठ व्यक्ति थे. उन्होने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलायी.
आसनसोल राहालेन स्थित कांग्रेस के सेंटर कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. पार्टी नेता शाहिद परवेज, विंसेंट व्हीलर, रवि राउत, सरफराज अहमद, दीपक निरंकारी, राजीव वर्मा, मामून रसीद आदि उपस्थित थे. महात्मा गांधी की जीवनी पर चर्चा की गयी. आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के बारी मंजिल स्थित कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. महासचिव हरजीत सिंह, अध्यक्ष गौरी श्ांकर सिंह, अजय राय, प्रेम कुमार, उदय शंकर आदि उपस्थित थे. बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
सीएमपीडीआई आरआई वन से जुड़ी संगिनी महिला मंडल ने सीएमपीडीआई कम्यूनिटी हॉल में रक्तदान शिविर आयोजित किया. क्षेत्रीय निदेशक मानवेन्द्र कुमार तथा अध्यक्ष दीपिका अरूण ने उद्घाटन किया. सचिव अनिमा सिंह, निधि वर्मा, मधु यादव, सोनी वासवे, निवेदिता वर्मा, सोमा घोष, सम्पा भट्टाचार्या, सोमा राय, प्रवीर धर, आसनसोल जिला अस्पताल के तकनीकी कर्मचारी बेनुसेन गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस शिविर में 43 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया. सुश्री अरूण ने कहा कि संगिनी महिला मंडल कई प्रकार के सामाजिक कार्य करता है. साथ ही कई गरीब तथा जरूरतमंदो की भी सहायता की जाती है. डीवाईएफआई की बर्नपुर आंचलिक कमेटी ने बस स्टैड में पथ सभा की. जिसमें डीवाईएफआई आंचलिक कमेटी के अभिजीत सेन गुप्ता, अध्यक्ष एसएम हसन (मानू), जतिन देवनाथ, नव माजी आदि उपस्थित थे.आंचलिक कमेटी के सदस्यो ने संबोधित किया. बस स्टैंड में कैंडल जलाकर मुर्शिदाबाद बस दुर्घटना में मारे गये यात्रियो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
मुहम्मद हसन ने कहा कि देश में धर्म की राजनीति की जा रही है. महात्मा गांधी के हत्या के विरोध मे ं डीवाईएफआई की ओर से प्रतिवाद सभा की जा रही है. आरएसएस देश में धर्म की राजनीति कर रहा है. यहा तक की उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के दिन भी दंगा फैलाया गया. दंगे भड़काने वाली राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट होकर सामना करना है.

Next Article

Exit mobile version