बाजार की ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी

सतर्कता. पारबेलिया में पुलिसकर्मी की सक्रियता से नहीं हो सकी आभूषणों की चोरी सिविक पुलिसकर्मी पर तीन राउंड फायरिंग की अपराधियों ने गश्ती टीम, थाना प्रभारी के पहुंचने पर अपराधी भागने में सफल नितुड़िया : पुलिस सक्रियता के कारण पारबेलिया बाजार ्थित शंकर साव की ज्वेलरी दुकान मे सेंधमारी करने के बाद भी अपराधी चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 3:56 AM

सतर्कता. पारबेलिया में पुलिसकर्मी की सक्रियता से नहीं हो सकी आभूषणों की चोरी

सिविक पुलिसकर्मी पर तीन राउंड फायरिंग की अपराधियों ने
गश्ती टीम, थाना प्रभारी के पहुंचने पर अपराधी भागने में सफल
नितुड़िया : पुलिस सक्रियता के कारण पारबेलिया बाजार ्थित शंकर साव की ज्वेलरी दुकान मे सेंधमारी करने के बाद भी अपराधी चोरी करने में विफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से सेंधमारी करने के सामान जब्त किये. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पारबेलिया बाज़ार में तैनात सिविक पुलिसकर्मी को सुबह तीन बजे दुकान के पास कुछ आवाज सुनायी दी. उसने आवाज लगाते हुए उधर टॉर्च जलाया. इसी बीच सेंधमारी कर रहे अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. लेकिन भागने के बजाय पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना पुलिस की गश्ती टीम तथा नितुरिया थाना प्रभारी पंकज सिंह को दी. सभी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. अंधेरे का लाभ उठा अपराधी भागने मे सफल हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से लोहा के दो सावल और एक टॉर्च जब्त किया.
दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराधी बंद पड़े घर से दुकान के पिछले हिस्से तक पहुंचे थे. उन्होंने इस जगह का पहले रेकी की होगी. पुलिस इस मामले में लोकल लिंक की तलाश कर रही है. नितुरिया थाना प्रभारी की उपस्थिति में दुकानदार श्री साव ने दुकान का लॉकर खोला और सभी जेवर सुरक्षित पाया.

Next Article

Exit mobile version