17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से एक सप्ताह पहले घर से भाग गयी युवती

शादी का कार्ड रिश्तेदारों में बांटने मां गयी थी बिहार, थी पूरी तैयारी अंतिम समय में मिले झटके से परिजन हुए स्तब्ध, थाने में शिकायत आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदारनगर निवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री (16) की गुमशुदगी की शिकायत आसनसोल साउथ थाने में दर्ज करायी. इस्माइल स्थित गुरूनानक स्कूल में दसवीं […]

शादी का कार्ड रिश्तेदारों में बांटने मां गयी थी बिहार, थी पूरी तैयारी

अंतिम समय में मिले झटके से परिजन हुए स्तब्ध, थाने में शिकायत
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदारनगर निवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री (16) की गुमशुदगी की शिकायत आसनसोल साउथ थाने में दर्ज करायी. इस्माइल स्थित गुरूनानक स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्र का विवाह पांच फरवरी को आसनसोल के ही युवक से तय हुआ था. परंतु नाबालिग के घर से भाग जाने से पूरे इलाके का माहौल गमगीन है. युवती की मां ने बताया कि शादी में कुछ ही दिन शेष रह गये थे. घर वालों ने शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं. शादी के लिए वर वधु, मेहमानों के लिए कपड़े, ब्याह में देने के लिए सामानों की खरीदारी कर ली गयी थी. पंडाल, रसोइये को अग्रिम, वरपक्ष को नगदी भी दे दी गयी थी.
सप्ताह भर पहले ही दूर-दराज के रिश्तेदारों का घर में आना आरंभ हो गया था. वह अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को शादी का आमंत्रण देने के लिए जमूई (बिहार) गयी हुयी थी कि रविवार को संध्या आसनसोल से घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही वह अगले दिन सोमवार को आसानसोल आ पहुंची और रिश्तेदारों के साथ बेटी की हर संभावित जगहों पर तलाश करनी शुरू कर दी. परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया परंतु वह स्विच ऑफ, नेटवर्क सीमा से बाहर पाया गया.
उन्होंने दिलदारनगर की ही एक युवती और महिला पर अपनी बेटी के लापता होने में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उनसे गंभीरता से पूछताछ का आग्रह किया. बड़ी मुश्किल से बेटी की शादी बैंक कर्मचारी से तय की थी. स्थानीय पार्षद भृगु ठाकुर ने कहाकि पीड़ित परिवार के संपर्क करने पर उसे हर सहयोग किया जायेगा. साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें