हिंदी शिफ्ट इतिहास की परीक्षा हुयी बदले प्रश्न पत्र से
आसनसोल : बीबी कॉलेज के स्नातक स्तरीय हिंदी शिफ्ट के 31 जनवरी के इतिहास कोर पेपर ‘द मेकिंग ऑफ इंडियन फोरेगA पॉलिसी’ की परीक्षा शनिवार को पूर्व निर्धारित परीक्षा रूटीन के अनुसार बीसी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर हुई. इस पेपर के प्रश्न पत्र के 27 जनवरी को लिक हो जाने के बाद आक्रोशित परीक्षार्थियों […]
आसनसोल : बीबी कॉलेज के स्नातक स्तरीय हिंदी शिफ्ट के 31 जनवरी के इतिहास कोर पेपर ‘द मेकिंग ऑफ इंडियन फोरेगA पॉलिसी’ की परीक्षा शनिवार को पूर्व निर्धारित परीक्षा रूटीन के अनुसार बीसी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर हुई. इस पेपर के प्रश्न पत्र के 27 जनवरी को लिक हो जाने के बाद आक्रोशित परीक्षार्थियों ने इसका जमकर विरोध किया था. परंतु विश्वविद्यालय स्तर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पेपर के प्रश्न पत्र नये ढंग से छाप कर निर्धारित समय पर परीक्षा आयोजित की गयी. केएनयू प्रवक्ता ने कहा कि 31 जनवरी के पेपर के गलती से छप जाने से प्रश्न पत्र लिक हो गये थे. परंतु बाद में स्थिति को नियंत्रित करते हुए नये प्रश्न पत्र छापे गये हैं और परीक्षा तय समय पर ही हुई है.