profilePicture

कोलियरियों की बंदी के खिलाफ आंदोलन करेगी सीएमएस

आसनसोल. बंदी की कगार पर पहुंची इसीएल श्रीपुर एरिया की कोलियरियों को तकनीकी रूप से मजबूत कर पुनर्जीवित करने के मुद्दे को लेकर कोलियरी मजदूर सभा (एटक) श्रीपुर एरिया के सदस्यों की बैठक रविवार को गुंजन पार्क निंघा में हुई. पूर्व सांसद सह संगठन के महासचिव आरसी सिंह, सचिव अमर सिंह, सांगठनिक सचिव शैलेन्द्र सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 8:54 AM

आसनसोल. बंदी की कगार पर पहुंची इसीएल श्रीपुर एरिया की कोलियरियों को तकनीकी रूप से मजबूत कर पुनर्जीवित करने के मुद्दे को लेकर कोलियरी मजदूर सभा (एटक) श्रीपुर एरिया के सदस्यों की बैठक रविवार को गुंजन पार्क निंघा में हुई. पूर्व सांसद सह संगठन के महासचिव आरसी सिंह, सचिव अमर सिंह, सांगठनिक सचिव शैलेन्द्र सिंह, निघा कोलियरी इकाई के सचिव एस शर्मा आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष जीएस ओझा ने किया.

पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि श्रीपुर एरिया अंतर्गत जो चार कोलियरियां है, सभी की हालत काफी खराब है. प्रबंधन की उदासीनता के कारण यह सारी कोलियरी बन्द होने के कगार पर है. इन कोलियरियों को विभागीय स्तर पर सटीक रूप से चलाने को लेकर रविवार की बैठक में चर्चा की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले सोमवार को इस मुद्दे को लेकर श्रीपुर एरिया कार्यालय के समक्ष सीएमएस की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा.

प्रबंधन को इन कोलियरियों को विभागीय स्तर पर नयी तकनीक के साथ चलाने को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सभी एकजुट होकर आंदोलन नहीं करते है तो आगामी दिनों में श्रीपुर एरिया का ही अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version