11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की हुई मौत, 11 घायल

खड़गपुर : पश्चिमी मेदिनीपुर में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. मृतकों की शिनाख्त नवनीता माहली (15), उत्तम माहली (14), सविता माहली (41) एवं महेश्वर सोरेन (14) के रूप में हुई है. घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेदिनीपुर मेडिकल […]

खड़गपुर : पश्चिमी मेदिनीपुर में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. मृतकों की शिनाख्त नवनीता माहली (15), उत्तम माहली (14), सविता माहली (41) एवं महेश्वर सोरेन (14) के रूप में हुई है. घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के कारण मुख्य मार्ग पर कुछ देर तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. खबर पाकर स्थानीय विधायक श्रीकांत महतो अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. जानकारी के अनुसार, पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के शालबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर ट्रैक्टर और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी. यह हादसा रविवार सुबह करीब पांच बजे तब हुआ जब ट्रैक्टर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया. ट्रैक्टर पर श्रमिक सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें