शादी से पहले लापता नाबालिग युवती का नहीं मिला कोई सुराग
उसकी मां ने पुलिस पर लगाया जांच में दिलचस्पी न लेने का आरोप मिले प्रोटेक्शन फॉर डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदारनगर से बीते रविवार को लापता हुयी नाबालिग युवती की पांच दिनों बाद भी बरामदगी न होने से इलाके के निवासियों एवं परिजनों में पुलिस के […]
उसकी मां ने पुलिस पर लगाया जांच में दिलचस्पी न लेने का आरोप
मिले प्रोटेक्शन फॉर डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदारनगर से बीते रविवार को लापता हुयी नाबालिग युवती की पांच दिनों बाद भी बरामदगी न होने से इलाके के निवासियों एवं परिजनों में पुलिस के लचर रवैये को लेकर आक्रोश है. युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी आसनसोल स्थित एक सार्वजनिक बैंक में कार्यरत युवक से तय की गयी थी. शादी की सारी तैयारियां कर ली गयी थीं, सामान, कपड़े, पंडाल और अन्य कामों के अग्रिम भुगतान कर दिये गये थे.
पांच फरवरी को दिलदारनगर स्थित उनके आवास पर बारात आनी थी. परंतु बीते रविवार से उनकी बेटी लापता है. सभी संभावित जगहों पर जांच-पड़ताल के बाद निकटवर्ती साउथ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि लडके वालों की ओर से उनकी बेटी को मोबाइल फोन और सिम कार्ड दिया गया था. लापता होने के बाद उनकी लड़की का मोबाइल टॉवर लोकेशन बिहार के मोतिहारी में बता रहा था. परंतु लड़के वालों को पूरे घटना की जानकारी मिलने के बाद से उन्होंने सिम कार्ड को बंद करा दिया. जिससे मोबाइल लोकेशन टॉवर से लड़की के पता लगा पाने की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी है.
रविवार को प्रोटेक्शन फॉर डेमोक्रेटिक हयूमन राइटस ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने दिलदारनगर में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बरामदगी में सहयोग का आश्वासन दिया.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार दूबे, राष्ट्रीय महासचिव जय प्रकाश पांडे, जिलाध्यक्ष हमीद खान, कार्यकारी अध्यक्ष आजाद खान ने मामले को लेकर आसनसोल साउथ थाना अधिकारी से मुलाकात कर नाबालिग को जल्द बरामद कर परिजनों को सौंपने का आग्रह किया.