रानीगंज : इसीएल ने पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में श्रीपुर एरिया कार्यालय के बगल में वर्षों से डेरा जमाये 31 परिवार के घरों का िबजली, पानी का कनेक्शन हाईकोर्ट के निर्देशानुसार काट दिया. मध्यामिक परीक्षा से पहले इसीएल के इस कदम से स्थानीय िनवासियों में भारी रोष है. आरती पासवान तथा रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सामने ही माध्यामिक की परीक्षा है. बिजली, पानी का कनेक्शन काट दिये जाने से बच्चों की पढ़ाई में असुविधा होगी.
बिजली का कनेक्शन कटने से सिर्फ इलाके मे अंधेरा नहीं हुआ है बल्कि हमारे बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो गया है. एक ओर पश्चिम बंगाल सरकार गरीबों के पुनर्वास की व्यवस्था कर रही है. हर जगह बिजली और पानी पहुंचाया जा रहा है तो दूसरी ओर इसीएल ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए मध्यामिक परीक्षा से पहले उनके घरों से बिजली तथा पानी का कनेक्शन काट दिया. एरिया के जीएम जे एन विश्वाल ने कहा कि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार तथा हेड ऑफिस के आदेश पर ही बिजली तथा पानी का कनेक्शन काटा गया है. मौके पर एसीपी(सेन्ट्रल) अजय मुखर्जी, सीआई चन्द्रशेखर दास,
जामुड़िया थाना के भारप्राप्त प्रभारी आशीष सिन्हा, श्रीपुर आइसी लक्खी नारायण दे, चुरुलिया आइसी कार्तिकचन्द्र भुई, एबीपीट सीआईएसएफ कैंप इंचार्ज एससी सेनापति, सीआईएसएफ क्राइम बिनोद महतो, इसीएल सिक्युरिटी गार्ड मजबुल रहमान तथा इसीएल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.