आरके डंगाल में घर से हजारों की चोरी

गृहस्वामी सह पेशे से इलेक्ट्रिशियन कार्य से घर से था बाहर पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना, पड़ोसियों से पूछताछ आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रामकिशन डंगाल निवासी स्वपन गोराई के बंद घर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने सोमवार की संध्या घर में रखे तांबे के तार, विद्युत सामान सहित अस्सी हजार रूपये मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 4:32 AM

गृहस्वामी सह पेशे से इलेक्ट्रिशियन कार्य से घर से था बाहर

पुलिस अधिकारियों ने किया मुआयना, पड़ोसियों से पूछताछ
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रामकिशन डंगाल निवासी स्वपन गोराई के बंद घर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने सोमवार की संध्या घर में रखे तांबे के तार, विद्युत सामान सहित अस्सी हजार रूपये मूल्य के विद्युत उपकरण चुरा लिया. घर के कोने में पड़े बैग में रखी नगदी चोरों के हाथ नहीं आने से सुरक्षित पड़ी रही. रात आठ बजे घर लौटने पर श्री गोराई ने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा तो बाहर से बंद था परंतु अंदर का दरवाजा खुला था. अपराधियों ने ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया था. जमीन पर पड़े ताले पर चोट के निशान पड़े ो. घर में आलमारी टूटी पड़ी थी. कपडे और सामान बिखरे हुए थे. घर की छत पर भी कुछ सामान बिखरे पड़े थे.
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया. पड़ोसियों से पूछताछ की. इलेक्ट्रिक मिस्त्री श्री गोराई ने बताया कि वे इलेक्ट्रिक सामानों यथा – पंखा, मोटर वायरिंग की मरम्मत कर आजीविका चलाते हैं. रोज की तरह वे सोमवार की सुबह दस बजे काम से बाहर निकले थे. संध्या समय आठ बजे आकर देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था और तांबे के तीन काटरूनों में रखा तांबे के बंडल के तार सहित इलेक्ट्रिक के कई सामान गायब थे. सूचना पाकर कुल्टी से मां जयंती गोराई और मामा मदन मोहन गोराई पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे रोज सुबह काम से निकलते थे और संध्या समय सात आठ बजे तक लौटते थे. घर में ही मोटर की वायरिंग और अन्य काम किया करते थे. उन्होंने अंदेशा जताया कि घटना में शामिल लोगों को उनके घर से जाने और लौटने के समय की पूरी जानकारी थी. घटना की प्राथमिकी निकटवर्ती नॉर्थ थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर दी है. पीडित के घर के चारों तरफ लोग रहते हैं बगल के गली में मौजूद दुर्गा लेडिज टेलर पर हर वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है. पार्षद दिपक साव ने कहा इलाके में कुछ नये चेहरे के लोग काफी समय से घुमते देखे गये हैं. पुलिस प्रशासन इलाके में लगातार गश्त करे और नजर रखे.

Next Article

Exit mobile version