जाति प्रमाण पत्र जारी करने की जटिलता होगी समाप्त

आसनसोल : जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्रों के निर्गत करने में आ रहे परेशानियों के समाधान के मुददे पर जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. एडीएम सह निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एनयुएलएम प्रभारी सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 4:02 AM

आसनसोल : जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्रों के निर्गत करने में आ रहे परेशानियों के समाधान के मुददे पर जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. एडीएम सह निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एनयुएलएम प्रभारी सह पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन आदि उपस्थित थीं. बैठक के दौरान एमएमआइसी श्री सोरेन ने जिले में एससी, एसटी, ओबीसी प्रमाण पत्रों को जारी करने में आ रहे परेशानियों एवं प्रमाण पत्र बनाने में सक्रिय दलाल चक्र का हवाला देते हुए प्रमाण पत्र जारी करने के प्रक्रिया को सरल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिले में कई ग्रुप सक्रिय होकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. एमएमआइसी श्री हासीम ने जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में संबंधित कार्यालय में लगने वाले समय को कम करने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version