भतीजी से दुष्कर्म के आरोपी चाचा की पिटाई
रानीगंज : भतीजी का यौन शोषण करने वाले चाचा की स्थानीय िनवासियों ने जमकर पिटाई करने के बाद उसे उपप्रधान विनोद नोनिया की उपस्थिति में निमचा फांड़ी पुिलस के हवाले कर दिया. घटना रानीगंज के रोटीबाटी ग्राम पंचायत इलाके की है. पीिड़ता चपुई ग्राम में रोटीबाटी हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा है. पुलिस ने […]
रानीगंज : भतीजी का यौन शोषण करने वाले चाचा की स्थानीय िनवासियों ने जमकर पिटाई करने के बाद उसे उपप्रधान विनोद नोनिया की उपस्थिति में निमचा फांड़ी पुिलस के हवाले कर दिया. घटना रानीगंज के रोटीबाटी ग्राम पंचायत इलाके की है. पीिड़ता चपुई ग्राम में रोटीबाटी हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा है. पुलिस ने धारा 376 /354 के तहत आरोपी चाचा को आसनसोल न्यायालय में चालान किया. अदालत ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया. हालांकि आरोपी चाचा का कहना है िक भतीजी को अपनी पुत्री की तरह मानता है. उसकी मौसी की साजिश के तहत उस पर झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाया गया है.