महालक्ष्मी इंफ्रा कार्यालय में तोड़फोड़ कर्मचारियों से की गयी मारपीट

बराकर : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीवी एरिया की दामागोडिया कोलियरी की आउटसोर्सिंग कंपनी महालक्ष्मी इंफ्रा के कार्यालय मे घुस कर शनिवार को लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानीय निवासियों ने रॉड, पाइप ओर डंडे से कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. एक दर्जन कर्मचारी घायल हो गये. घायलों का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 5:06 AM

बराकर : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीवी एरिया की दामागोडिया कोलियरी की आउटसोर्सिंग कंपनी महालक्ष्मी इंफ्रा के कार्यालय मे घुस कर शनिवार को लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानीय निवासियों ने रॉड, पाइप ओर डंडे से कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. एक दर्जन कर्मचारी घायल हो गये. घायलों का इलाज बराकर फांड़ी पुलिस ने बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा निजी नर्सिंग होम में कराया. कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

महालक्ष्मी कंपनी के डायरेक्टर जागेस बोरा ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी को लेकर कर्मचारियों ने एरिया जीएम से शिकायत करने के साथ ही कोलियरी एजेन्ट तथा आसनसोल लेबर कोर्ट मे शिकायत की थी. विवाद निष्पादन के लिए कर्मचारियों को बुलाया गया था. काफी इंतजार के बाद भी कर्मचारी नहीं आये. शनिवार की सुबह दो दर्जन असमाजिक तत्वों ने हथियारों के साथ कंपनी के कार्यालय पर हमला कर दिया. कर्मचारियों के साथ मारपीट की. घायलों में कैशियर अमरेन्द्र पांडेय,
सुपरवाइजर महेन्द्र, हाजिरीबाबू, कर्मी विकास यादव, लक्ष्मण बाउरी, सरोज महतो, रामकिशन ईसा, प्रमोद यादव, उमरा राणा, अमित मिश्र, अमरेन्द्र कुमार वर्मा आदि शामिल हैं. कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ असमाजिक तत्वों ने कार्यालय मे रखा फ्रिज, टीवी, कम्प्यूटर ,समेत कई कीमती सामान को नुकसान पहुंचाया. कंपनी ने एक लिखित शिकायत चौरंगी पुलिस में की है. कर्मी दिलीप कुमार, अमरेन्द्र कुमार, विकास यादव एवं सरोज महतो ने कहा कि कंपनी ने उन पर हमला कराया है. मौजूदा समय मे 31 दिन की हाजरी के बदले कंपनी 13,300 रुपये का भुगतान करती है. एक हजार रु पये की बढ़ोत्तरी को लेकर आसनसोल लेबर कोर्ट, बीसीसीएल प्रबंधन से शिकायत की गई. इस माह का वेतन भी नहीं मिला. पुलिस की कोई सुरक्षा ब्यवस्था नहीं है.

Next Article

Exit mobile version