आज प्रभात खबर के कार्यक्रम में हास्य रस बिखेरेंगे कवि
आसनसोल शहर के नजरूल मंच में होगा आयोजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

आसनसोल शहर के नजरूल मंच में होगा आयोजन
देशभर के कई दिग्गज कवि बरसायेंगे रंग
आसनसोल : ‘प्रभात खबर’ की ओर से रविवार को आसनसोल शहर के स्टेशन रोड स्थित नजरूल मंच में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें शामिल होनेवाले कवियों में हास्य रस के चर्चित कवि अखिलेश द्विवेदी (इलाहाबाद), वीर रस के मुख्य हस्ताक्षर अजय ‘अंजाम’(औरेया), हास्य रस के मजबूत स्तंभ लक्ष्मण नेपाली (काठमांडू), इसी क्षेत्र में अपने झंडे मजबूती से लहराते नजीमाबाद के मनोज मद्रासी, मधुर कंठ से सुरीली गीतों की धारिका भोपाल की साबिहा ‘असर’ तथा कोलकाता के कवि जयकुमार ‘रूसवा’ शामिल हैं. कोयलांचल में पहली बार ‘प्रभात खबर’ ने इसका आयोजन किया है. कोयलांचल के कविता प्रेमियों की उत्सुकता चरम पर है तथा होली के पूर्व इस आयोजन से उनके रविवार के विभिन्न काव्य रसों से सराबोर होने की संभावना है.