आर्य कन्या (एचएस) से निकली शोभायात्रा

आसनसोल : आर्य समाज द्वारा संचालित स्कूलो के वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को मुर्गासोल स्थित आर्य कन्या विद्यालय से शोभा यात्र निकाली गयी. आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) प्रधान दीनदयाल गुप्ता तथा नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने शुरूआत की. आर्य समाज के अध्यक्ष सह स्कूलों के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि आर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:37 AM

आसनसोल : आर्य समाज द्वारा संचालित स्कूलो के वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को मुर्गासोल स्थित आर्य कन्या विद्यालय से शोभा यात्र निकाली गयी. आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) प्रधान दीनदयाल गुप्ता तथा नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने शुरूआत की. आर्य समाज के अध्यक्ष सह स्कूलों के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि आर्य समाज के छह दिवसीय वार्षिकोत्सव का प्रारंभ हुआ है. जिसके छह दिन तक प्रवचन तथा भजन के साथ कई प्रकार के सांस्कृतित कार्यक्रमो का आयोजन होगा. जिसमें आर्य कन्या विद्यालय की 12 वी कक्षा के स्टूडेंट्स विज्ञान प्रदर्शनी तथा फुड फेयर का आयोजन होगा.

पार्षद गुरूदास चटर्जी, अध्यक्ष आर्य कन्या उच्च विद्यालय (एचएस) नथमल शर्मा, आर्य समाज (आसनसोल) के कार्यकारी प्रधान मनोज केडिया, आर्य समाज( बिहार) मंत्री भारत भूषण त्रिपाठी, अरूण शर्मा, व्यवसायी विजय शर्मा, रामअवतार चौखानी, आर्य कन्या उच्च विद्यालय (एचएस) टीआईसी उर्मिला ठाकुर, दयानंद विद्यालय (एचएस) टीआईसी मृत्युजंय कुमार सिंह, डीएवी (एचएस) टीआईसी उपेन्द्र कुमार सिंह, आर्य समाज के मंत्री डॉ उमा शंकर प्रसाद, राजद प्रदेश महासचिव नंदबिहारी यादव आदि उपस्थित थे.

शोभा यात्र आर्य कन्या स्कूल से निकलकर जी टी रोड मुर्गासोल, राहालेन, कॉरपोरेशन मोड, रामधनी मोड होकर दयानंद विद्यालय परिसर आकर समाप्त हो गयी. आर्य समाज की शोभा यात्र में भगत सिंह तथा महात्मा गांधी झांकी निकाली गयी. इसमें तीनो स्कूलो के 6000 हजार स्टूडेंट्स तथा गाजिर्यन शामिल थे. सभी को दोपहर का भोजन कराया गया तथा प्रसाद दिया गया. शोभायात्र काफी भव्य तथा आकर्षक थी. इसमें शामिल स्टूडेंट्स अपनी परंपरागत स्कूल ड्रेस में शामिल हुए.

दूसरे सत्र में संध्या समय मेरठ (यूपी) के आचार्या पुनीत शास्त्री का धर्मापदेश तथा बिजनौर यूपी के कुलदीप आर्य का भजनोपदेश हुआ. धार्मिक अनुष्ठान तीन घंटों तक चला. स्कूल कमेटियों के सचिव श्री केडिया ने कहाकि आर्यकन्या उच्च विद्यालय (एचएश) एवं दयनंद विद्यालय (एचएस) के विकास मद में चार करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है. आधुनिकीकरण के तहत स्कूल के भवनों क ेपुनरूद्धार के साथ ही प्रशासनिक सेक्शन, कम्प्यूटर रूम, लाईब्रेरी, गेस्ट रूम, उद्यान एवं यज्ञशाला का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे तथा सात जेनरेटर लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version