परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध करायी जायेगी हर सरकारी व्यवस्था
Advertisement
डीएम ने माध्यमिक परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध करायी जायेगी हर सरकारी व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर पानी, बिजली, एम्बुलेंस की उपलब्धता, नहीं होगा सड़क जाम आसनसोल : जिले में चयनित परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक माध्यमिक परीक्षा के आयोजन को लेकर शनिवार को जिलाशासक कार्यालय और महकमाशासक कार्यालय में अवग-अलग बैठक हुयी. जिलाशासक कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में […]
परीक्षा केंद्रों पर पानी, बिजली, एम्बुलेंस की उपलब्धता, नहीं होगा सड़क जाम
आसनसोल : जिले में चयनित परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक माध्यमिक परीक्षा के आयोजन को लेकर शनिवार को जिलाशासक कार्यालय और महकमाशासक कार्यालय में अवग-अलग बैठक हुयी. जिलाशासक कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में बैठक हुई. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी इडूकेशन के अध्यक्ष डॉ कल्याणमय गांगूली, जिला संयोजक निमाई मोहंती, एडीएम प्रलय राय चौधरी,एडीएम परीक्षा खुर्शीद अली कादरी, शिक्षा प्रभारी इंद्रजीत सरकार, डीआई उदयन भौमिक, एडीआई अजय पॉल, आरओ रवींद्र नाथ पॉल, मेयर प्रतिनिधि मनोज यादव, ट्रॉफिक पुलिस आदि उपस्थित थे.
जबकि महकमाशासक कार्यालय सदर में आयोजित बैठक में एडीएम प्रलय राय चौधरी ने बताया कि जिले में 25 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर 12 मार्च से 21 मार्च तक माध्यमिक परीक्षा होनी है. जिलाशासक श्री सेठी ने कहा जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक माध्यमिक परीक्षा के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.परीक्षा के दौरान स्वास्थय विभाग को एलर्ट रहने के निर्देश दिये गये. जिला अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक एंबुलेंस के साथ एक मेडिकल टीम मुस्तैद रहेगी. किसी परीक्षार्थी के तबीयत बिगड़ने पर तुरंत उपचार से आरामन होने की स्थिति में उसे चिकित्सक की निगरानी में एंबुलेंस से जिला अस्पताल तक ले जाया जायेगा.
परीक्षा की अवधि 11.45 बजे से दोपहर तीन बजे तक परीक्षा केंद्र या निकटवर्ती स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण न होने देने की व्यवस्था रहेगी. परीक्षा केंद्रों की सड़कों से गुजर रहे बसों, वाहनों को हॉर्न न बजाने के निर्देश दिये जायेंगे. परीक्षा केंद्र पर शिक्षक या परीक्षक किसी के भी मोबाइल ले जाने पर सख्त मनाही रहेगी. ट्रॉफिक विभाग को परीक्षा के दौरान शहर में ट्रॉफिक व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा के दिन शहर की सड़कों पर ट्रॉफिक न हो इसके लिए अतिरिक्त ट्रॉफिक पुलिस की तैनाती की जायेगी.
जिले में प्राइवेट बसें, ऑटो, टैक्सियों का सामान्य परिचालन सुनिश्चित किया जायेगा ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक तय समय से पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. विद्युत विभाग को नियमित रूप से विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में शामिल विधुत विभाग के इंजीनियरों ने इस संदर्भ में जरूरी तैयारी में लगने का भरोसा जताया. परीक्षा के दौरान नियमित रूप से लोड शेडिंग की घटनाओं से स्टूडेंटस का पठन पाठन बाधित होता है. परीक्षा के आयोजन से समाप्ति तक जिले भर में माइकिंग या साउंड बॉक्स के उपयोग पर रोक लगाया जायेगा. परीक्षा केंद्र के सौ मिटर के दायरे में आने वाले फोटोकॉपी दुकानों को परीक्षा के समाप्त होने तक बंद रखने का निर्देश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement