सिमलापाल में मिले निशान बाघ के नहीं: विशेषज्ञ

बांकुड़ा : जिले के सिमलापाल थाना इलाके के पीठबांकड़ा ग्राम में पाये गये पैरों के निशान बाघ के नहीं है- यह दावा विशेषज्ञ डॉ सत्यब्रत दत्त ने किया. उन्होंने शुक्रवार को ग्राम मे आकर पैरों के निशानों की जांच की. इस इलाके में बंगाल टाईगर होने की कोई संभावना नहीं है. ग्रामीण लेपार्ड कैट देखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 1:40 AM

बांकुड़ा : जिले के सिमलापाल थाना इलाके के पीठबांकड़ा ग्राम में पाये गये पैरों के निशान बाघ के नहीं है- यह दावा विशेषज्ञ डॉ सत्यब्रत दत्त ने किया. उन्होंने शुक्रवार को ग्राम मे आकर पैरों के निशानों की जांच की. इस इलाके में बंगाल टाईगर होने की कोई संभावना नहीं है. ग्रामीण लेपार्ड कैट देखकर बाघ समझ रहे है. पैरो के निशान किसी भेड़िया, लकड़बग्घा या लेपार्ड कैट के हैं. इधर वन विभाग ने ऑपरेशन जंगल सर्च शुरू किया है. विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणओं के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया. पीठबाकड़ा, चांदपुर, जामबनी, नेकड़ातपल, पटियादह समेत पश्चिम मेदिनीपुर के सीमावर्ती इलाको में अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version