आसनसोल पहुंचे राज्यपाल, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

आसनसोल : पश्‍चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी शनिवार को आसनसोल पहुंचे. राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर आसनसोल में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयीं थीं. राज्यपाल कोलकाता स्थित राजभवन से सुबह आठ बजे आसनसोल के लिए रवाना हुए और लगभग 11 बजे आसनसोल पहुंचें. सर्किट हाउस में राज्यपाल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 12:09 PM

आसनसोल : पश्‍चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी शनिवार को आसनसोल पहुंचे. राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर आसनसोल में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयीं थीं. राज्यपाल कोलकाता स्थित राजभवन से सुबह आठ बजे आसनसोल के लिए रवाना हुए और लगभग 11 बजे आसनसोल पहुंचें. सर्किट हाउस में राज्यपाल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में हालात की समीक्षा के बाद वह हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं. राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, लौटते समय राज्यपाल रानीगंज भी जायेंगे.

यहां चर्चा कर दें कि रामनवमी के बाद रानीगंज और आसनसोल के कुछ हिस्सों में दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. अब स्थिति हालांकि धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन कुछ हिस्सों में अब भी तनाव व्याप्त है. धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवाएं स्थगित हैं. राज्यपाल ने इससे पहले बयान जारी कर आसनसोल व रानीगंज में हिंसा की घटनाओं पर चिंता जतायी थी और शांति की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version