आज पहुंचेगा भाजपा का दल

पुलिस ने सुजन चक्रवर्ती और अधीर चौधरी को रोका आसनसोल : माकपा नेता और विधायक सुजन चक्रवर्ती और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी अलग-अलग समय में आसनसोल और रानीगंज के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से रोक दिया. श्री चक्रवर्ती पार्टी नेताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 3:13 AM

पुलिस ने सुजन चक्रवर्ती और अधीर चौधरी को रोका

आसनसोल : माकपा नेता और विधायक सुजन चक्रवर्ती और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी अलग-अलग समय में आसनसोल और रानीगंज के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से रोक दिया. श्री चक्रवर्ती पार्टी नेताओं से बातचीत कर वापस लौट गये. जबकि अधीर चौधरी को पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने नेशनल हाइवे दो को जाम किया.
आसनसोल में रामनवमी के जुलूस पर हुए हमले की घटना के बाद बिगड़े माहौल को सुधारने की कवायद तेज हो गयी है. प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया कि ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन , बीडी राम व रूपा गांगुली की चार सदस्यीय टीम रविवार को मौके पर पहुंचेंगी.

Next Article

Exit mobile version