हालात अपेक्षा से ज्यादा खराब

राज्यपाल ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक पीड़ितों ने सुनायी आपबीती, राज्यपाल ने घटना पर दुख जताया आसनसोल/रानीगंज. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शनिवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि घटना को लेकर वह राष्ट्रपति को रिपोर्ट देंगे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे. राज्यपाल ने आसनसोल और रानीगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 3:20 AM

राज्यपाल ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

पीड़ितों ने सुनायी आपबीती, राज्यपाल ने घटना पर दुख जताया
आसनसोल/रानीगंज. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शनिवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि घटना को लेकर वह राष्ट्रपति को रिपोर्ट देंगे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे. राज्यपाल ने आसनसोल और रानीगंज में हुई हिंसक घटनाओं पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने जो सोचा था हालात उससे ज्यादा खराब मिले. राज्यपाल को कई पीड़ितों ने आपबीती बतायी. राज्यपाल ने लोगों से शांति की अपील की.
गौरतलब है कि रानीगंज में सोमवार को रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी थी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और डीसीपी अरिंदम दत्त चौधरी का बम विस्फोट में एक हाथ उड़ गया. इसके बाद आसनसोल के कुछ इलाके भी हिंसा की चपेट में आ गये. आसनसोल में भी चार लोगों की मौत हुई है. कई वाहनों और घरों में आग लगा दी गयी.
राज्यपाल सुबह 10.50 बजे के करीब आसनसोल पहुंचे.
हालात अपेक्षा से ज्यादा …
उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मीनारायण मीणा और जिलाधिकारी शशांक सेठी के अलावा उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से हिंसक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल इसके बाद हिंसा प्रभावित चांदमारी पहुंचे. उन्होंने एक राहत शिविर में पीड़ितों से बातचीत की. राज्यपाल उस होटल में भी गये जहां हिंसा के दौरान लूटपाट और आगजनी की घटना हुई थी. ललिता देवी नाम की महिला ने अपनी दुकान दिखायी,
जहां आगजनी की घटना हुई थी. कई पीड़ित अपनी गुहार लगाने के लिए राज्यपाल की गाड़ी के सामने भी आ गये. राज्यपाल ने सहानुभूति के साथ उनकी फरियाद सुनी. श्री त्रिपाठी इसके बाद ओके रोड पहुंचे, जहां उपद्रवियों ने तांडव मचाया था. राज्यपाल ने यहां भी एक राहत शिविर में लोगों से बातचीत की. इसके बाद राज्यपाल वापस सर्किट हाउस आ गये.
थोड़ी देर बाद 2.45 बजे के करीब कोलकाता के लिए रवाना हुए. कोलकाता वापस लौटते समय वह कुछ समय के लिए रानीगंज में रुके. उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया. राज्यपाल उस स्थान पर गये, जहां एक टायर दुकान में आग लगा दी गयी थी. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) शायक दास से बातचीत की. इसके बाद राज्यपाल कोलकाता रवाना हो गये.
राज्यपाल ने लोगों से की शांति की अपील, राष्ट्रपति को देंगे रिपोर्ट
सीएम से करेंगे बात
पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि वह विशेष मिशन पर आसनसोल आये थे. पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वह पुलिस की कार्रवाई से खुश हैं तो उन्होंने कहा कि इसमें खुश होने वाली क्या बात है? जब उनसे कहा गया कि क्या वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो ‘नो कमेंट’ कह कर राज्यपाल कोलकाता के लिए रवाना हो गये. हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा कि जो सोच कर वह आये थे, हालात उससे ज्यादा खराब मिले. राज्यपाल ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version