प्रबंधक, अभियंता को बनाया बंधक

अंडाल. पानी की किल्लत से परेशान श्रमिकों ने आईएनटीटीयूसी के बैनर तले मधुसूदनपुर सात नंबर पिट व इंक्लाइन प्रबधंक तथा अभियंता को चार घंटे तक उनके कार्यालय में नजरबंद कर दिया. इस दौरान नाराज श्रमिकों ने पिट का उत्पादन पूरी तरह से रोक दिया. कोलियरी अभिकर्ता आरआर श्रीवास्तव के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 3:37 AM
अंडाल. पानी की किल्लत से परेशान श्रमिकों ने आईएनटीटीयूसी के बैनर तले मधुसूदनपुर सात नंबर पिट व इंक्लाइन प्रबधंक तथा अभियंता को चार घंटे तक उनके कार्यालय में नजरबंद कर दिया. इस दौरान नाराज श्रमिकों ने पिट का उत्पादन पूरी तरह से रोक दिया. कोलियरी अभिकर्ता आरआर श्रीवास्तव के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने प्रबंधक, अभियंता को मुक्त किया और उत्पादन को सुचारू होने दिया.
केकेएससी शाखा सचिव संजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार झा एवं एरिया कमेटी सदस्य साधन माझी ने बताया कि िपछले कई सप्ताह से मधुसूदनपुर पांच, छह पिट, जेके यूनिट एवं सात नंबर पिट इंक्लाइन के श्रमिक आवासों में जलापूर्ति प्रभावित है. मधुसूदनपुर सात नंबर पिट इंक्लाइन में 75 हॉर्स पावर का पंप लगा था. इस पर ही तीन पिट क्षेत्रों में पानी सप्लाई का दबाव था. अतिरिक्त दबाव के कारण यह जल गया.
यूनियन ने हस्तक्षेप िकया तो प्रबंधन ने कामचलाऊ पंप लगाया. परंतु वह भी नहीं टिका. बाध्य होकर प्रबंधन का ध्यान इधर आकर्षित करने के लिये कोलियरी प्रबंधक राधागोविंद कौर एवं अभियंता रवीन्द्रनाथ राम को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक नजरबंद करना पड़ा. उन्होंने बताया िक जेके यूनिट कोलियरी में दो लाख खर्च कर बंगलो की मरम्मत ईसीएल प्रबंधन ने की. जेसीसी बैठक में महाप्रबंधक ने प्रबंधक राधागोविंद को वहां रहने का निर्देश दिया था. लेकिन वे वहां नहीं रह रहे हैं. कोलियरी में 10 इंच का बोरहोल है. उसका आकार बढ़ा पानी की समस्या का समाधान िकया जा सकता है. प्रबंधक इस पर कार्रवाई करते हुये प्रस्ताव पास करें तो पानी की किल्लत दूर हो जायेगी. दोपहर 1:30 बजे मधुसूदनपुर ग्रुप ऑफ माइंस अभिकर्ता आरआर श्रीवास्तव इंक्लाइन पिट पहुंचे और कोलियरी प्रबंधक एवं अभियंता को मुक्त कराया. उन्होंने सारी समस्याओं का जायजा िलया और उसे जल्द ही दूर करने का भरोसा दिया. उनके आश्वासन के बाद श्रमिकों ने उत्पादन को सामान्य िकया. अभिकर्ता ने कोलियरी प्रबंधक से आग्रह किया कि 24 इंच बोरहोल का कार्य जल्द से चालू कर जलापूर्ति की समस्या का समाधान करे.

Next Article

Exit mobile version