profilePicture

अंडाल से पांचवीं विमान सेवा एयर इंडिया की

दुर्गापुर/ अंडाल : काजी नजरु ल इस्लाम एयरपोर्ट से बांग्ला नववर्ष ‘पोइला बैशाख’ पर एयर इंडिया की शुरू हुयी दुर्गापुर-नयी दिल्ली विमान सेवा इस हवाई अड्डे से शुरू हुयी पांचवीं सेवा है. हालांकि केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिय ने कहा कि यह सेवा स्थायी रहेगी. हालांकि पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 5:44 AM
दुर्गापुर/ अंडाल : काजी नजरु ल इस्लाम एयरपोर्ट से बांग्ला नववर्ष ‘पोइला बैशाख’ पर एयर इंडिया की शुरू हुयी दुर्गापुर-नयी दिल्ली विमान सेवा इस हवाई अड्डे से शुरू हुयी पांचवीं सेवा है. हालांकि केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिय ने कहा कि यह सेवा स्थायी रहेगी. हालांकि पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के कारण वे इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं कर सके. यह सेवा रविवार, सोमवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को उपलब्ध होगी.
इस विमान से आनेवाले यात्रियों में वे भी शामिल थे. उन्होंने हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह विमान सेवा लगातार जारी रहेगी. बांग्ला नववर्ष पर लोगों के लिए यह बड़ा उपहार मिला है. पंचायत चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता का हवाला देकर उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया.
अंडाल दुर्गापुर काजी नजरु ल इस्लाम एयरपोर्ट से इंडियन एयरलाइन विमान ने अपनी सेवा मार्च, 2015 में प्रारंभ की थी. कुछ महीनों चलने के बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने घाटे में चलने के नाम पर विमान सेवा बंद कर दी. इसके बाद दबाब बढ़ने के बाद कंपनी ने रूट में परिवर्त्तन किया. इस बार दुर्गापुर व कोलकाता होते हुए दिल्ली तक सेवा शुरू की गयी. लेकिन इसमें अधिक समय लगने के कारण यात्रियों की संख्या घटने लगी तथा घाटा फिर से बढ़ने लगा. कुछ माह के बाद यह सेवा फिर से बंद हो गयी. कुछ माह के अंतराल के बाद फिर एक नई विमान कंपनी स्प्रिट एयरलाइन ने नौ सीटर डोर-टू-डोर सेवा चालू की. इस सेवा के चालू होने पर एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को घर के दरवाजे तक ला उन्हें हवाई एयरपोर्ट तक पहुंचाने का कार्य संभाला जो कोलकाता दुर्गापुर पूर्णिया बागडोगरा, कूचबिहार तक के यात्रियों को सुविधा प्रदान की. परंतु वह भी कुछ माह के बाद बंद हो गयी. तीसरी कंपनी ज़ूम एयरलाइंस ने भी अपनी सेवा शुरू की. कुछ माह चलने के बाद मई, 2017 में घाटे के नाम पर उसने भी अपनी सेवा समाप्त कर दी. उस वक्त एक बड़ी दुर्घटना जूम एयरलाइन में होते होते बची. एक पक्षी विमान के हवा संचालित प्रोपेलर (ब्लड) में जा फंसा थी. कई दिनों तक ज़ूम एयरलाइंस के उस विमान को काजी नजरु ल इस्लाम एयरपोर्ट पर ही रखा. उसकी इंक्वायरी हुई थी. उसके बाद यह सेवा भी बंद हो गयी. उसके एक माह के बाद रविवार से फिर एयर इंडिया विमान सेवा प्रारंभ हुयी है.
इस सेवा से पहली उड़ान में नयी दिल्ली से दुर्गापुर आनेवाले अंडाल निवासी जयप्रकाश तिवारी, राजू मिश्र, गोपाल कुमार आदि ने इस सेवा के शउरू होने पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि यह सेवा चलने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी. महज 16 सौ रूपये भाड़ा है. बांकुड़ा जिले के सोनामुखी निवासी गुरु प्रसाद घोष भी इस उड़ान में सवार थे. वे सेना में कार्यरत है और छुट्टी बिताने घर पहुंचे. उन्होंने भी इस सेवा पर खुशी जतायी.

Next Article

Exit mobile version