दुर्गापुर-नयी दिल्ली विमान सेवा शुरू

दुर्गापुर / अंडाल : बांग्ला नव वर्ष पर अंडाल (दुर्गापुर) स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से नयी दिल्ली के लिए एयर इंडिया ने रविवार को सीधी विमान सेवा शुरू की. केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने स्वयं भी इस विमान से सफर किया. पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 5:57 AM
दुर्गापुर / अंडाल : बांग्ला नव वर्ष पर अंडाल (दुर्गापुर) स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से नयी दिल्ली के लिए एयर इंडिया ने रविवार को सीधी विमान सेवा शुरू की. केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने स्वयं भी इस विमान से सफर किया. पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लगी होने के कारण वे इस सेवा का उद्घाटन करने से वंचित रहे गये. उन्होंने कोयलांचल के निवासियों के लिए इसे नव वर्ष का नायाब तोहफा बताया. उन्होंने आशा जतायी कि यह विमान सेवा चालू रहेगी.
गौरतलब है कि पांचवीं बार यह सेवा शुरू की गयी है. विभिन्न कारणों से चार बार सेवा स्थगित करनी पड़ी है. 122 सीटों वाले इस विमान में दिल्ली से आनेवालेयात्रियों की संख्या 122 तथा अंडाल से नयी दिल्ली जानेवाले यात्रियों की संख्या 118 रही.सप्ताह में चार दिन यह सेवा उपलब्ध होगी. विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने विमान सेवा शुरू होने पर खुशी जतायी है. बांग्ला नववर्ष ‘पोइला बैशाख’ पर एयर इंडिया का यह विमान रविवार की सुबह 5:50 बजे दिल्ली से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरा. हालांकि निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही विमान दुर्गापुर पहुंच गया. दुर्गापुर में विमान के पहुंचने का निर्धारित समय 7:50 बजे है, लेकिन पहली यात्रा 7:30 बजे ही पूरी हो गयी. पहले दिन विमान की सभी सीटें फुल रहीं. दुर्गापुर से नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरने का निर्धारित समय 8:25 बजे है. वापसी में इस विमान को 118 यात्री मिले. दुर्गापुर से नयी दिल्ली के लिए निर्धारित किराया 16 सौ रुपये है. इस संबंध में विमान तथा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी देने से इंकार किया.
दुर्गापुर से नयी दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने पर विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने खुशी जतायी है. फॉस्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सुब्रत दत्त, वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके ढ़ल्ल, आसमसोल होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम कुंद्रा, उपाध्यक्ष अनिल जालान, सचिव अशोक संथालिया आदि ने कहा कि इस सेवा से व्यवसायियों को काफी सुविधा होगी. राजधानी में देर रात तक अपना जरूरी कार्य कर लौटने में काफी सुविधा होगी. कार्यालय समय पर उपस्थित होना आसान होगा.

Next Article

Exit mobile version