दुकानदारों में हड़कंप, अभियान जारी रखने का निगम ने सुनाया फरमान
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम की ओर से आखिरकार एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को नगर निगम ने सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. उल्लेखनीय है िक निगम की ओर से बार-बार कार्रवाई करने के बावजूद दुकानदार फिर से दुकानों के बाहर अतिक्रमण […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम की ओर से आखिरकार एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को नगर निगम ने सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. उल्लेखनीय है िक निगम की ओर से बार-बार कार्रवाई करने के बावजूद दुकानदार फिर से दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर लेते हैं.
सोमवार को सिटी सेंटर स्थित डीएमसी कार्यालय मोड़ से लेकर सीमेंट पार्क तक अतिक्रमण अभियान चलाते हुये अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बनायी गयी दुकानें हटायी गयी. नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से सड़क किनारे दर्जनों अस्थायी दुकानें ध्वस्त की गयी. अभियान के शुरू होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. उन्होंने आनन-फानन में अपना सामान समेटना शुरू कर दिया. इस दिन सुबह नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण पर जेसीबी चलानी शुरू कर दी.
अभियान एक दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एसीपी (पूर्व) विमल कुमार मंडल, सीआई चंद्रनाथ चक्रबर्ती, दुर्गापुर थाना प्रभारी गौतम तालुकदार के अलावा नगर निगम और अड्डा के अधिकारी मौजूद थे. निगम का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. किसी को भी अतिक्रमण करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. निगम अधिकारियों ने बताया िक खाली कराई गयी जमीन पर दुर्गापुर नगर निगम की तरफ से स्ट्रीट लाइटें लगाई जायेंगी. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण की योजना है. अभियान से दुकानदारों के बीच हड़कंप है.