रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार के भतीजों को पीटा, आक्रोश
पानागढ़: पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत मोल्लापाड़ा में तृणमूल समर्थित बदमाशों ने ठेकेदार के दो भतीजों की पिटाई कर दी. घायल सौम्य केश, सायन केश ने कांकसा थाने में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घटना से स्थानीय ठेकेदारों तथा निवासियों में रोष है. कांकसा ग्राम पंचायत अधीन मोल्लापाड़ा में सड़क निर्माण […]
पानागढ़: पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत मोल्लापाड़ा में तृणमूल समर्थित बदमाशों ने ठेकेदार के दो भतीजों की पिटाई कर दी. घायल सौम्य केश, सायन केश ने कांकसा थाने में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घटना से स्थानीय ठेकेदारों तथा निवासियों में रोष है.
कांकसा ग्राम पंचायत अधीन मोल्लापाड़ा में सड़क निर्माण के लिये दो लाख 66 हजार रूपये आवंटित किये गये. कार्य का ठेका स्वपन केश को मिला है. काम के एवज में स्थानीय तृणमूल समर्थित बदमाशों ने ठेकेदार से 50 हजार रूपये रंगदारी मांगी. ठेकेदारने धनराशि देने से अस्वीकार कर दिया तो बदमाशों ने उसके दो भतीजों की पिटाई कर दी. पिटाई से घायल सौम्य केश व सायन केश ने कांकसा थाने में हमलावरों के खिलाफ अभियोग दायर किया है.
पीड़ित ठेकेदार का कहना है कि उनके भतीजों पर तृणमूल के गुर्गों ने हमला किया है. घटना को लेकर थाने में अभियोग दायर किया गया है. इधर, ब्लॉक तृणमूल नेताओं ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. शासक दल का कोई भी सदस्य इस तरह की घटना में युक्त नहीं है. मामले की निष्पक्ष जांच की बात तृणमूल नेताओं ने की है.