तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

आद्रा. पंचायत चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार के समर्थन में दीवार लेखन को लेकर भाजपा, तृणमूल कार्यकर्ताओं में हुये संघर्ष में तीन तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल लाया गया तो एंबुलेंस नहीं रहने पर आक्रोशित तृणमूल नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 3:57 AM

आद्रा. पंचायत चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार के समर्थन में दीवार लेखन को लेकर भाजपा, तृणमूल कार्यकर्ताओं में हुये संघर्ष में तीन तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल लाया गया तो एंबुलेंस नहीं रहने पर आक्रोशित तृणमूल नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यरत डॉक्टर पर भी हमला कर दिया. हमले में डॉक्टर विप्लव मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. घटना में पुलिस ने अब तक पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को िहरासत में लिया है. इलाके में आतंक है.

पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों ने बताया िक पुरूलिया जिले के बड़ाबाजार थाना अंतर्गत निश्चिंतपुर गांव से पंचायत समिति के लिये तृणमूल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी प्रतिमा महतो के पति मनजीत महतो समर्थकों को लेकर दीवार लेखन कर रहे थे. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से पहुंचे और उन पर हमला कर िदया. लाठी, टांगी से उनकी तथा उनके साथियों की पिटाई की गयी. हमले में मनोज व उनके दो साथी घायल हो गये. उन्हें तुरंत बड़ाबाजार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
मनोज की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे अन्य स्थान ले जाने का आदेश दिया. इस दौरान अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने से तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और कार्यरत डॉक्टर िवप्लव मंडल पर हमला कर दिया. इसमें डॉक्टर मंडल बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. मंगलवार सुबह िवप्लव को देखने जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनिल कुमार भी बड़ाबाजार पहुंचे. उन्होंने घटना की निंदा की तथा पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील भी की.
इधर, तृणमूल ने दावा किया है िक डॉक्टर को गुस्से में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भला बुरा कहां. लेकिन हमले की बात गलत है. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह शहर में हमलावर भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली. दूसरी ओर, भाजपा का दावा है िक तृणमूल ने पदयात्रा के दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला किया एवं उनके घर में लूटपाट की. इसमें शहर के एक व्यापारी की दुकान को भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लूटा लेकिन पुलिस सब कुछ चुपचाप देखती रही.
पुलिस की मदद से ही तृनमूल नेता, कार्यकर्ता भाजपा पर लगातार हमला कर रहे हैं. लेकिन उल्टे भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों को ही झूठे मामले में फंसा कर गिरफ्तार िकया जा रहा है. तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले में भाजपा का कोई हाथ नहीं है. यह तृणमूल की आपसी रंजिश है.पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. घटना में जुड़े होने के कारण पांच भाजपा कार्यकर्ताओं से थाने में पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद निश्चिंतपुर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version