अक्षय तृतीया के लिये आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें सज धज कर तैयार
दुर्गापुर : हिंदू धर्मावलंबियों का प्रचलित त्योहार अक्षय तृतीया की तैयारियां दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में पूरी हो चुकी हैं. खासकर महिलाओं व युवाओं में इसे लेकर उत्साह है. आभूषण, इलेक्ट्रानिक व्यवसायियों ने आकर्षक रूप से दुकानों को सजाया है. दुकानों में पूरा स्टाक जमा कर लिया है ताकि कोई भी उपभोक्ता खाली […]
दुर्गापुर : हिंदू धर्मावलंबियों का प्रचलित त्योहार अक्षय तृतीया की तैयारियां दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में पूरी हो चुकी हैं. खासकर महिलाओं व युवाओं में इसे लेकर उत्साह है. आभूषण, इलेक्ट्रानिक व्यवसायियों ने आकर्षक रूप से दुकानों को सजाया है. दुकानों में पूरा स्टाक जमा कर लिया है ताकि कोई भी उपभोक्ता खाली हाथ नहीं लौटे.
बेनाचिटी सहित अन्य इलाका स्थित सर्राफा दुकानें रंग-बिरंगे फूलों, लाइटों से सजी हैं. आभूषण व्यवसासियों ने आकर्षक आभूषणों का स्टॉक लगाया है. अक्षय तृतीया की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस परंपरा को कैश करने के लिए आभूषण बाजार सज-धजकर तैयार हो गया है. ज्वेलर्स कई ऑफर्स लेकर आये हैं.
अभूषण व्यवसायियों को काफी उम्मीदें
ठंडे चल रहे कारोबार में इस त्यौहार से काफी उम्मीदें हैं. सोने की बढ़ती चमक निवेशकों को भले भा रही है लेकिन पिछले 2-3 महीने से ज्वेलर्स का धंधा मंदा पड़ गया है. महंगे सोने के खरीदार नहीं आ रहे हैं. लेकिन अक्षय तृतीया ने फिर से ज्वेलर्स की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलर्स बड़े ऑफर्स लेकर आ रहे हैं. मेकिंग चार्ज नि:शुल्क के अलावा गहनों की खरीद पर छूट का भी ऑफर है.
लाइटवेट आभूषण की डिमांड अधिक
स्वर्ण विक्रेता राजू साह ने बताया िक अक्षय तृतीया को लेकर लोगो में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं. लिहाजा लाइटवेट आभूषण की डिमांड अधिक है. उनका कहना है िक अक्षय तृतीया पर लॉकेट, चेन, कान की बाली, टब्स आदि सहित छोटे-छोटे आइटम की ज्यादा खरीदारी होती है. डायमंड का भी क्रेज बढ़ा है.
अक्षय तृतीया के बाद तुरंत शादी का सीज़न भी शुरू हो जायेगा. ऐसे में ये अक्षय तृतीया ज्वेलर्स के लिए खास साबित हो सकती है. जानकारों को उम्मीद है िक सोना और महंगा हो सकता है. ऐसे में इस अक्षय तृतीया पर खरीदना समझदारी का सौदा हो सकता है. आभूषण बाजार के साथ ऑटो मोबाइल्स बाजार में भी काफी हलचल है.
सौभाग्यदायक होती है अक्षय तृतीया
शहर के पंडित गोपाल शर्मा का कहना है कि वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है. किंतु वैसाख में पड़ने वाली अक्षय तृतीया सौभाग्य दायक होती है. इस दिन मांगलिक महत्व जैसे विवाह, गृह प्रवेश, वाहन व वस्त्र आभूषणों की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है. महिलाओं के लिए आभूषण की खरीदारी विशेष शुभ देने वाली होती है.
अक्षय तृतीया पूजन विधि
अक्षय तृतीया को पूरे दिन शुभ मुहूर्त है. किसी भी समय स्नान करने के बाद नया वस्त्र धारण कर विधि विधान से पूजा की जा सकती है. अक्षय तृतीया को पूजा की थाली भी विशेष तरह से तैयार करनी चाहिए. पंडितों की माने तो पूजा की थाली में चंदन, तुलसी, रोरी, अक्षत, मीठा, फल, रक्षा और नया पीला व लाल वस्त्र रखकर लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना करना फलदायी होता है.