कलियुग में घर-घर में खाटू नरेश की पूजा

आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्याम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को शिव चर्चा का आयोजन हुआ. शिव चर्चा के पहले नौ यजमान मुकेश अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, दिलीप पंसारी, विष्णु जालूका, सुभाष पारिक, मनोज मुकीम, कैलाश सेकसरिया, राजू शर्मा, पवन केडिया, मधु शर्मा, निरंजन अग्रवाल, सुरेश लालवाल, टीटू गाडिया सपत्नी पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 5:49 AM
आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्याम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को शिव चर्चा का आयोजन हुआ. शिव चर्चा के पहले नौ यजमान मुकेश अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, दिलीप पंसारी, विष्णु जालूका, सुभाष पारिक, मनोज मुकीम, कैलाश सेकसरिया, राजू शर्मा, पवन केडिया, मधु शर्मा, निरंजन अग्रवाल, सुरेश लालवाल, टीटू गाडिया सपत्नी पूजा में शामिल हुये. खांटू नरेश का भव्य दरबार सजाया गया. उनका अलौकिक श्रृंगार किया गया. उसके बाद अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित की गयी.
शक ाम्बरी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने मंदिर परिसर की रसोई घर का नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया. स्थानीय महिला मंडली ने शिव चर्चा में शिव की महिमा का वर्णन किया. साथ ही शिव पार्वती का विवाह का आयोजन हुआ. रसोई के उद्घाटन के साथ ही भंडारा का कार्य शुरू हुआ. जिसमें बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद बनाया गया. स्थानीय कलाकारों ने संकीर्त्तन प्रस्तुत किया. सवामणी प्रसाद पूजा के लिए तैयार किया गया. आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ.
बनारस के भागवत् कथा वाचक संजय जी शास्त्री ने भागवत् कथा पाठ किया. श्याम सुंदर दारूका ने सपत्नी श्री शास्त्री का सम्मान किया. साथ ही ओम बगडिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया. श्री शास्त्री ने कहा कि खांटू नरेश कलयुग के अवतार है. उनके वरदान से लाखो भक्तो का कल्याण हो रहा है. इस कलयुग में घर-घर में खांटू नरेश की पूजा अर्चना की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version