अवधेश हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकारा सज्जाद ने
आसनसोल : गया (बिहार) जिले के नक्सल प्रभावित थाना मोहनपुर से गिरफ्तार तथा गुलजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद सज्जाद खान उर्फ चिकना सज्जाद ने कन्नौज (यूपी) निवासी अवधेश रविदास हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने अपने सहयोगियों तथा हत्या में व्यवहृत हथियारों की बरामदगी की भी आश्वासन दिया. पुलिस ने उसे रविवार को आसनसोल […]
आसनसोल : गया (बिहार) जिले के नक्सल प्रभावित थाना मोहनपुर से गिरफ्तार तथा गुलजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद सज्जाद खान उर्फ चिकना सज्जाद ने कन्नौज (यूपी) निवासी अवधेश रविदास हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने अपने सहयोगियों तथा हत्या में व्यवहृत हथियारों की बरामदगी की भी आश्वासन दिया.
पुलिस ने उसे रविवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया तथा न्यायिक हिरासत में टीआई परेड कराने की अनुमति मांगी. एसीजेएम कोर्ट ने जांच अधिकारी की अपील स्वीकार कर ली. हालांकि टीआई की तिथि घोषित नहीं की गयी. कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
अवधेश रविदास की हत्या के मामले में आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 99/18 आईपीसी की धारा 341/323/363/379/ 120बी/302/201 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. अंतिम तीन धाराएं बाद में जोड़ी गयी है.
क्या है मामले का फ्लैश बैक
आसनसोल रेलपार इलाके में रामनवमी के दौकान गुटीय संघर्ष समाप्त हो चुका था. कन्नौज निवासी अवधेश रविदास अपने छोटे भाई के ससुराल गिरम्ििटं कोलियरी ऊपर धौडा आया था. बीते 29 मार्च को वह वहीं के स्थानीय युवक मोनू रवानी के साथ बाइक पर आसनसोल स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहा था. गलती से दोनों ओके रोड से गुजरने लगे.
एक धार्मिक स्थल के पास कुछ युवकों ने दोनों को घेर लिया और पिटायी आरम्भ कर दी. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस वहां पहुंची. लेकिन अपराधी अवधेश रविदास तथा बाइक को लेकर भाग चुके थे. घायल मोनू रवानी को वहां से निकाल कर पुलिस ने उसका इलाज कराया.
बाद में अवधेश का शव गुलजार मोहल्ला के हाई ड्रेन में बोरे में बंद पाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उके परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद मोनू के बयान के आधार पर नॉर्थ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुयी.
इसके पहले भी हुई है गिरफ्तारी
इधर जांच के मामले में पुलिस ने मोहम्मद सिराज को जुबली मोड़ से पाइपगन के साथ गिरफ्तार किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बाद में हत्याकांड़ में उसकी संलिप्तता आने पर पुलिस ने सोन अरेस्ट कर उसे 14 दिनों की रिमांड पर लिया. पूछताछ में सिराज ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली तथा अपने अन्य साथियों के नाम बताये.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसकी बाइक को नारायणा स्कूल के समीप से बरामद किया था.जिसमें सज्जद मुख्य साजिशकत्र्ता के रूप में सामने आया. इसके बाद चिकना को पुलिस ने शुक्र वार को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल ले आयी.
रिमांड से लौटा इंतेखाब, बम सामग्री बरामद
आसनसोल. रामनवमी के दौरान बीते 26 मार्च की शाम रानीगंज इलाके में हुयी गुटीय हिंसा के मुख्य साजिशकत्र्ता इंतेखाब खान उर्फ बिल्ली की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद रानीगंज थाना पुलिस ने उसे पुन: रविवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया.
एसीजेएम कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस अधिकारियों के समक्ष उसने पूरे मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही अपने सहयोगियों के नाम तथा कार्य प्रणाली की जानकारी भी दी.
उसकी निशानदेही पर बम बनाने से संबंधित कई सामग्रियों को बरामद किया गया है. ज्ञात हो कि बिल्ली को पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड पर गया था.
फांड़ी में हंगामे के आरोप में पांच गिरफ्तार
आसनसोल में गुटीय संघर्ष और अवधेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद सज्जाद को पुलिस के गिरफ्त से छुडाने के लिए स्थानीय लोगों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस अधिकारियों का घेराव, पुलिस पर पथराव, पुलिस वाहन की क्षति करने के मामले में जहांगीरी मोहल्ला फांडी प्रभारी तापस मंडल की शिकायत पर दर्ज आसनसोल नार्थ थाना कांड संख्या 116/18 में पुलिस ने मोहम्मद कुर्बान, मोहम्मद नौशाद आलम ऊर्फ राजा, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद वाहिद हुसैन, मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया.