हाई कोर्ट के निर्देश पर आज होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन
आसनसोल : कोलकाता उच्च न्ययालय के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जमा देने की तिथि 23 अप्रैल घोषित की. राज्य चुनाव आयुक्त के निर्देश के अनुसार सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक ग्राम पंचायत और पंचायत समिति का नामांकन प्रखण्ड कार्यालय में और जिला परिषद का […]
आसनसोल : कोलकाता उच्च न्ययालय के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जमा देने की तिथि 23 अप्रैल घोषित की. राज्य चुनाव आयुक्त के निर्देश के अनुसार सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक ग्राम पंचायत और पंचायत समिति का नामांकन प्रखण्ड कार्यालय में और जिला परिषद का नामांकन महकमा शासक कार्यालय में होगा. इसकी आधिकारिक सूचना जिला प्रशासन ने सभी राजमीतिक पार्टियों को रविवार को ही दे दी. इसपर विपक्षी पार्टियों ने कड़ा ऐतराज जताया है. तृणमूल ने निर्देश का स्वागत किया है.
चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्य होगा
अतिरिक्त जिलाशासक (जनरल) अरिंदम राय ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के उम्मीदवारों का नामांकन प्रखण्ड कार्यालय और जिला परिषद के उम्मीदवारों का नामांकन महकमा शासक कार्यालय में जमा लेने की पूरी तैयारी हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियों को जिला प्रशासन के स्तर से इसकी सूचना दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त एके सिंह ने सभी उम्मीदवारों को बिना किसी बाधा के अपना नामांकन जमा करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसे सुनिश्चित किया जायेगा.
नामांकन रद्द होने के बाद भी मिलेगा मौका
सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव में एक उम्मीदवार एक ही सीट के लिए चार नामांकन जमा कर सकता है. इस आधार पर नामांकन भरने की तिथि बढ़ने का लाभ उन्हें मिलेगा. इस बार के चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार का नामांकन स्कूटनी में रद्द हो गया है. सोमवार को उसी सीट के लिए वह अपना नामांकन पुन: जमा कर सकता है.
43 मामलों पर जांच का आदेश
जिले में नामांकन जमा करने और वापसी लेने के प्रथम दिन तक हिंसा से जुड़ी कुल 43 शिकायतें चुनाव आयोग को भेजी गयी है. जिसमे माकपा के 41 और भाजपा की दो शिकायतें शामिल हैं. चुनाव आयोग ने जिलाशासक को सभी शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट जमा करने के लिए भेजा. 43 में से 13 शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है. जांच में शिकायतों को निराधार बताया गया है. पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है.
राजनीतिक दलों ने सुरक्षा को बनाया मुद्दा
भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घोरु ई ने कहा कि प्रखण्ड कार्यालयों में तृणमूल के आतंक को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी नामांकन महकमाशासक कार्यालय में जमा करने को कहा था. इसी आधार पर एक दिन का समय बढ़ाया गया था. चुनाव आयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश पर नामांकन की तिथि एक दिन बढ़ायी लेकिन तृणमूल के इशारे पर नामांकन जमा देने के स्थान को पुराना रखा. पार्टी उम्मीदवार प्रखण्ड कार्यालय में नामांकन जमा देने जायेंगे.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्र बर्ती ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को नामांकन की तिथि घोषित कर चुनाव के साथ खिलवाड़ किया है. प्रखण्ड कार्यालय में नामांकन जमा करना उम्मीदवारों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा है. मुर्शिदाबाद के विधायक सह कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव ने रविवार को चुनाव आयुक्त को ज्ञापन देकर महकमा शासक कार्यालय में भी नामांकन जमा लेने का आदेश जारी करने का आग्रह किया है.
तृणमूल के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन (दासू) ने कहा कि विरोधी पार्टी के पास उम्मीदवार नहीं हैं. उनका जनाधार समाप्त हो गया है. मीडिया में बने रहने के लिए सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियों के पास यदि उम्मीदवार हैं तो वे आकर उनसे मिले, वे खुद जाकर सभी उम्मीदवारों का नामांकन करायेंगे.