फर्जीवाड़ा कर बेरोजगारों से लाखों की ठगी

सांकतोडिया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) का फर्जी वेबसाइट बनाकर नियुक्ति निबंधन के नाम पर लाखों रूपये ठगी बेरोजगारों से की गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी की फर्जी वेबसाइट बना कर उसमें कंपनी में विभिन्न पदों के लिए 15 हजार की वैकेंसी निकाली गयी. जिसमें प्रत्येक आवेदक को दो -दो सौ रु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:20 AM
सांकतोडिया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) का फर्जी वेबसाइट बनाकर नियुक्ति निबंधन के नाम पर लाखों रूपये ठगी बेरोजगारों से की गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी की फर्जी वेबसाइट बना कर उसमें कंपनी में विभिन्न पदों के लिए 15 हजार की वैकेंसी निकाली गयी.
जिसमें प्रत्येक आवेदक को दो -दो सौ रु पये खाते में निवंधन के नाम पर जमा करने को कहा गया था. शीघ्र ही वेकेंसी के निबंधन के लिए राशि जमा होने लगी. इसी बीच किसी एक आवेदक को शक हो गया. उसने गोड्डा (झारखंड) की उपायुक्त किरण कुमारी से इसकी शिकायत की. उपायुक्त ने इस शिकायत की अपने स्तर से जांच की. उन्होंने इसीएल की राजमहल परियोजना के प्रभारी महाप्रबंधक अरु ण कुमार झा से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि कंपनी के स्तर से कोई वैकेंसी नहीं निकाली गयी है. श्री झा ने इसीएल के वरीय पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया. जांच में यह तथ्य सामने आया कि इसीएल की फर्जी वेबसाइट बनायी गयी हैय. इसमें ललिमटया, गोड्डा का पता दिया गया है. संपर्क के लिये वेबसाइट पर एक मोबाइल नम्बर (7634868352) दिया गया है. यह नंबर किसी मिथिलेश का है. इस नंबर पर संपर्क करने पर यह स्वीच ऑफ मिला. मई के प्रथम सप्ताह में प्रवेश पत्न वितरण की सूचना वेबसाइट पर आ रही थी. श्री झा ने कहा कि कोल इंडिया तथा इसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में किसी प्रकार की बहाली के लिए अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा ना करें. इस मामले में जांच पडताल की जा रही है.
एक आकलन के अनुसार हजारों आवेदकों से दो -दो सौ रु पये की राशि खाता में जमा करायी गयी है. यह राशि लाखों में पहुंचती है. बैंक खाता की भी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version