आसनसोल : माकपा नेता के घर पर पथराव, तोड़फोड़
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला माकपा के पूर्व सचिव एवं वर्तमान में माकपा केंद्रीय कमेटी तथा प्रदेश सचिव मंडली के सदस्य अमिय पात्र के तालडांगरा स्थित घर पर शनिवार को असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले के वक्त घर में श्री पात्र व उनकी पत्नी थी. वे भयवश दूसरे माले से नीचे नहीं उतरे. श्री […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला माकपा के पूर्व सचिव एवं वर्तमान में माकपा केंद्रीय कमेटी तथा प्रदेश सचिव मंडली के सदस्य अमिय पात्र के तालडांगरा स्थित घर पर शनिवार को असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले के वक्त घर में श्री पात्र व उनकी पत्नी थी. वे भयवश दूसरे माले से नीचे नहीं उतरे.
श्री पात्र को नामांकन वापस लेने की धमकी दी गयी और उनके घर में तोड़फोड़ की गयी. माकपा ने हमले के पीछे तृणमूल का हाथ बताया है. जिला माकपा आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करेगी. खबर मिलने के बाद तालडांगरा पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया.
माकपा नेता अमिय पात्र ने बताया कि वह दूसरे माले पर अपनी पत्नी के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान नीचे शोर सुनायी पड़ी. दोनों ने बाहर बरामदे में आकर देखा कि घर से सामने 80-90 तृणमूल समर्थक गुंडे लाठी, रॉड लेकर खड़े हैं. बाहर से ही वे उन्हें जिला परिषद की उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की धमकियां दे रहे थे.
नामांकन वापस नहीं लेने पर हाथ-पैर तोड़ देने धमकी दे रहे थे. उन्होंने जब उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो वे घर के भीतर घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे. एसी, इन्वर्टर, वोल्टेज मशीन एवं अन्य कई कीमती सामान तोड़ दिये. घर पर पथराव कर कांच के शीशे तोड़ दिये गये. नीचे उतरने पर वे शायद हम दोनों की भी पिटाई कर देते. थाने में खबर दी गयी तो पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना में शामिल टीएमसी समर्थकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
घटना की तीव्र निंदा करते हुये जिला माकपा नेता प्रतीप मुखर्जी ने कहा कि बदमाश टीएमसी के ही थे. जिले भर में इसका विरोध किया जायेगा. इसके पहले उज्ज्वल माझी नामक एक पार्टी लीडर को अगवा कर लिया गया था. बाद में बड़ी मुश्किल से उसे बरामद किया गया. दूसरी ओर जिला टीएमसी कार्यालय की ओर से कहा गया है घटना माकपा की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. तालडांगरा थाना की पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है. शिकायत दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.