तिलकचंद्रपुर में माकपा प्रार्थी के घर पर हमला, ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया
पानागढ़ : कांकसा ब्लॉक के पियारीगंज स्थित माकपा प्रार्थी काजल बाउरी के घर पर शनिवार को लगभग चार दर्जन तृणमूल समर्थित अपराधियों ने हमला कर तांडव मचाया. अपराधी काजल पर नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव बना रहे थे. इसी दौरान वहां ग्रामीण एकत्र हो गये और हमलावरों को खदेड़ कर गांव से बाहर निकाल […]
पानागढ़ : कांकसा ब्लॉक के पियारीगंज स्थित माकपा प्रार्थी काजल बाउरी के घर पर शनिवार को लगभग चार दर्जन तृणमूल समर्थित अपराधियों ने हमला कर तांडव मचाया. अपराधी काजल पर नामांकन पत्र वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
इसी दौरान वहां ग्रामीण एकत्र हो गये और हमलावरों को खदेड़ कर गांव से बाहर निकाल दिया. इस दौरान ग्रामीणों के प्रतिरोध के कारण उन्हें भागना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि सभी को स्वतंत्र रूप से चुनाव में खड़ा होने का अधिकार है. जबरन किसी को भयभीय कर नामांकन वापस लेने के लिए बाध्य करना उचित नहीं है.