बड़ाबाजार में तृणमूल प्रार्थी पर हुआ हमला
आद्रा : बड़ाबाजार पंचायत समिति की 10 नंबर सीट से तृणमूल प्रार्थी यदुपति महतो पर मंगलवार को बानजोड़ पंचायत अधीन केंदुआडी गांव के समक्ष भाजपाइयों ने हमला कर दिया. श्री महतो के सिर में गंभीर चोट आयी है. पहले उन्हें बड़ाबाजार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर पुरूलिया […]
आद्रा : बड़ाबाजार पंचायत समिति की 10 नंबर सीट से तृणमूल प्रार्थी यदुपति महतो पर मंगलवार को बानजोड़ पंचायत अधीन केंदुआडी गांव के समक्ष भाजपाइयों ने हमला कर दिया. श्री महतो के सिर में गंभीर चोट आयी है. पहले उन्हें बड़ाबाजार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर पुरूलिया सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.
श्री महतो ने बताया कि हमलावर सभी मोटरसाइकिल पर सवार थे. मंगलवार सुबह 10 बजे प्रचार के लिये घर से निकल रहे थे. उसी वक्त उन पर हमला किया गया. एक दर्जन भाजपाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर, भाजपा के जिला सचिव विवेक रंगा ने दावा किया है कि घटना में भाजपा का कोई हाथ नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही तृणमूल के गुंडों ने हमला किया है.
इसमें पांच से अधिक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. बड़ाबाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है. उधर, पुरूलिया थाना अंतर्गत सरबड़ी गांव के समक्ष पंचायत के नंबर तीन नंबर संसद के भाजपा उम्मीदवार महादेव दुबे के घर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. महादेव ने कहा कि किसी तरह उन्होंने जान बचायी. उन्होंने कहा कि जब वे हमलावरों के खिलाफ बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत नहीं ली. दूसरी ओर तृणमूल का कहना है कि भाजपा नाटक कर रही है. घटना में तृणमूल का कोई हाथ नहीं है.
बारीकुल में तृणमूल-भाजपा संघर्ष
बांकुड़ा : जिले के बारीकुल थाना अन्तर्गत हिजली ग्राम में तृणमूल-भाजपा के संघर्ष में कई लोग घायल हो गये. घायलों को पहले रायपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानान्तरित किया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को हिजली में तृणमूल की सभा चल रही थी. अचानक कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया.
इसमें कई तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये. खबर पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हमले में घायल तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं को बाकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. टीएमसी ने हमले के पीछे भाजपा का हाथ बताया है. दूसरी ओर भाजपा ने इसे टीएमसी की गुटबाजी का नतीजा बताया है. बारीकुल थाना पुलिस के अनुसार घटना के तहत शिकायत दर्ज होने पर जांच की जायेगी.