तृणमूल सांसद अभिषेक का भाजपा पर तंज : कहा – टीएमसी ने दी कन्याश्री, भाजपा ने अस्त्रश्री
आद्रा : तृणमूल सांसद तथा युवा तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने गुरूवार को पुरूलिया के बड़ाबाजार ब्लॉक मैदान और मानबाजार के खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसमें हजारों की संख्या में तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री बनर्जी ने कहा भाजपा धर्म के नाम पर लोगों का विभाजन कर […]
आद्रा : तृणमूल सांसद तथा युवा तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने गुरूवार को पुरूलिया के बड़ाबाजार ब्लॉक मैदान और मानबाजार के खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसमें हजारों की संख्या में तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री बनर्जी ने कहा भाजपा धर्म के नाम पर लोगों का विभाजन कर रही है. बंगाल के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
तृणमूल सरकार राज्यवासियों को कन्याश्री दे रही हैं, वहीं भाजपा अस्त्रश्री दे रही है. लोगों के हाथों में हथियार देकर उन्हें भड़काया जा रहा है. लेकिन लोग अब जाग गये हैं. भाजपाई चुनाव नहीं चाहते हैं. इसी कारण बार-बार अदालत पहुंच केस कर रहे हैं. वे जानते हैं कि उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी. आने वाले चुनाव में तृणमूल की जीत निश्चित देखते हुये भाजपा नए-नए हथकंडे अपना रही है.
सांसद बनर्जी ने कहा कि विकास को सामने रखकर हमलोग लोगों के सामने चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने आम जनता से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तृणमूल के सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. मंच पर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह मंत्री शांति राम महतो आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करने की अपील
पांडेश्वर. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने राज्य के युवा कल्याण मंत्री व जिला आब्जर्वर अरूप विश्वास पांडेश्वर भी पहुंचे. पांडेश्वर जिला परिषद तीन की प्रार्थी अनुभा चक्रवर्ती, पंचायत समिति के प्रार्थी संतोष पासवान, लुकमान अंसारी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए रोड शो किया. वे प्रार्थियों को लेकर सबसे पहले हरिपुर कोलियरी पहुंचे.
वहां उनका स्वागत युवा तृणमूल कांग्रेस नेता संजय यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपी नाथ नाग, मदन बाउरी, किशोर सिंह, शिवनाथ घोष, काली चटर्जी आदि उपस्थित थे. उसके बाद वे खुट्टाडीह मोड़ होते हुये पांडेश्वर पहुंचे. वहां जिला परिषद कर्माध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने उनका स्वागत किया.
उसके बाद चुनाव प्रचार शुरू किया गया. पांडेशवर पेट्रोल पंप के पास से शुरू रोड शो डीवीसी मोड़, केंद्रा ग्राम पंचायत, बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत के क्षेत्रों की परिक्रमा करते हुए कुमारडह गांव, नवग्राम पंचायत पहुंचा. मंत्री ने प्रार्थियों के साथ नवग्राम की परिक्रमा की. उनके साथ आसनसोल के मेयर व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी भी मौजूद थे. श्री विश्वास ने कहा कि ममता का हाथ मजबूत बनाने के लिये पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र की तमाम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के प्रार्थियों को विजयी बनायें.