Advertisement
रेक होगा आधुनिक, बढ़ायी जायेंगी सुविधाएं
आसनसोल : आसनसोल – सियालदह के लिए चलनेवाली सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुखद, बेहतर और सुविधाजनक बनाया जायेगा. ट्रेन के प्रत्येक हिस्से का आधुनिकीकरण कर उसे विकसित किया जायेगा. आसनसोल स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होने और समय पर सियालदह स्टेशन पहुंचने वाली सियालदह […]
आसनसोल : आसनसोल – सियालदह के लिए चलनेवाली सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुखद, बेहतर और सुविधाजनक बनाया जायेगा. ट्रेन के प्रत्येक हिस्से का आधुनिकीकरण कर उसे विकसित किया जायेगा.
आसनसोल स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होने और समय पर सियालदह स्टेशन पहुंचने वाली सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस को सुविधा संपन्न बनाने के साथ साथ सफर को आरामदायक बनाने की दिशा में कार्य आरंभ किया जायेगा.
मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने कहा कि इस ट्रेन में बहुत से स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंटस, डेली पैसेंजर व रेल कर्मी नियमित रूप से यात्रा करते हैं. इस ट्रेन को आधुनिक और आदर्श ट्रेन बनाने की योजना है. राजधानी ट्रेन की तर्ज पर ही सियालदह इंटरसिटी ट्रेन के प्रत्येक कोच को नये ढंग से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ट्रेन के टू एसी चेयरकार में स्टैंडर्ड शौचालय होंगे, पाइपलाईन, आईना, वाश बेसिन आदि नये और स्टैंडर्ड श्रेणी के लगाये जायेंगे. आसनसोल से सियालदह तक नियमित रूप से ट्रेन की सफाई की जायेगी और आसनसोल से विशेष सफाई कर्मी ट्रेन की सफाई के लिए सवार होंगे. एसी बोगी में एलइडी लाईट लगायी जायेंगी, पुश बैक कुर्सियों में आरामदायक बदलाव के साथ पुस्तकें पढ़ने के लिए एलईडी लाईट लगायी जायेंगी. यात्रियों के सामने के डाइनिंग टेबल, खिड़की के पर्दे को बदल कर उन्नत श्रेणी के टेबल व पर्दे लगाये जायेंगे. एसी कोच के यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट के मेनू में बदलाव के साथ पोषक तत्वों को शामिल किया जायेगा. ट्रेन की महिला बोगियों का आधुनिकीकरण एवं दिव्यांगों के बैठने के लिए सीटों को और अधिक गद्देदार और आरामदायक बनाया जायेगा. ट्रेन के प्रत्येक कोच के अंदर के हिस्सों में रेल इतिहास से जुड़े चित्रों को लगाया जायेगा ताकि यात्नी सफर के दौरान रेल के इतिहास के बारे में भी जानकारी ले सकें. उन्होंने कहा कि कोच के बाहर के हिस्सों में कमर्शियल उत्पादों के विज्ञापन लगाये जायेंगे. रिजर्व कोच के साथ ही सामान्य कोचों में भी जरूरत के अनुरूप बदलाव किये जायेंगे. ट्रेन से सियालदह स्थित बीआर सिंह अस्पताल में इलाज के लिए जाने वाले रेल कर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मरीजों के लिए आराम से जाने के लिए व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों के सफर को खुशनुमा बनाने के लिए प्रत्येक कंपार्ट में रेल के इतिहास से जुड़े चित्रों को लगाया जायेगा. ट्रेन के बाहर कमर्शियल विज्ञापन लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगले दो माहों में ट्रेन के आधुनिकीकरण का दायित्व मेकेनिकल विभाग के सीनियर डीएएमई पीपी हालदर व इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को सौँपा गया है. मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि रेल सप्ताह समारोह के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए वे 25 अप्रैल को सियालदह इंटरसिटी ट्रेन से जाने के क्रम में ट्रेन के सभी बोगियों का निरीक्षण किया. उसी क्रम में उनके मन में इसके आधुनिकीकरण की योजना बनी और उन्होंने योजना पर कार्य आरंभ करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि संभवत: जुलाई माह में ट्रेन के नवीकरण के बाद आसनसोल में इसका उदघाटन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement