7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविगुरु को याद किया, प्रभात फेरी निकाली

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम ने बुधवार को रवीन्द्र जयंती पर आश्रम मोड से सुबह प्रभात फेरी निकाली. जिसका नेतृत्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा वं संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआईसी (अल्पसंख्य उन्नयन) मीर हासिम, एमएमआईसी (आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) पूर्णशशि राय, एमएमआईसी (स्वास्थ्य) […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम ने बुधवार को रवीन्द्र जयंती पर आश्रम मोड से सुबह प्रभात फेरी निकाली. जिसका नेतृत्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा वं संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआईसी (अल्पसंख्य उन्नयन) मीर हासिम, एमएमआईसी (आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) पूर्णशशि राय, एमएमआईसी (स्वास्थ्य) दिवेंदु भगत, पार्षद श्रवणी मंडल, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद भरत दास, पार्षद सीके रेशमा, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद देवाशीष बनर्जी, तरूण बनर्जी, तापस कर्मकार आदि शामिल थे.
प्रभात फेरी आश्रम मोड से शुरू होकर राहालेन, कॉपरपोरेशन मोड, हॉटन रोड, चेलीडंगाल होकर बीएनआर रवीन्द्र प्रतिमा के सामने आकर समाप्त हो गयी. मेयर श्री तिवारी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही मेयर परिषद् सदस्य तथा पार्षदो ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किये. रवीन्द्र नाथ की जीवनी पर वक्तव्य दिया गया.
सुबह आठ बजे टैगोर रोड स्थित रवीन्द्र नाथ ठाकुर की प्रतिमा पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा पार्षद विश्वजीत राय चौधरी ने माल्यार्पण किया. जिला ग्रंथागार संलग्न संस्कृति मंच पर सुबह 8.30 बजे प्रभाती संगीत अनुष्ठान शुरू हुआ. सुबह नौ बजे से बच्चो के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता सिट एंड ड्रा का आयोजन किया गया. सुबह 10.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में रवीन्द्र आवृति तथा रवीन्द्र संगीत में 30 स्थानीय शिल्पी ने हिस्सा लिया. दूसरे सत्र में संध्या छह बजे से स्थानीय शिल्पीवृन्द तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानो के स्टूडेंट्सों ने रवीन्द्र आवृति तथा रवीन्द्र संगीत पेश किया. सभी कलाकारों को एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) श्री घटक, साहित्यकार गणेश दास आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. जयदीप मित्र तथा संयुक्ता राय ने मंच का संचालन किया.
महिला तृणमूल की जिलाध्यक्ष पार्षद अल्पना बनर्जी के नेतृत्व में भी प्रभात फेरी बुधा मोड से निकाली गयी तथा बीएनआर स्थित रवीन्द्र प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान तृणमूल नेता जसविंदर सिंह, कमल सिंह आदि उपस्थित थे. प्रभात फेरी के स्वागत के लिए हॉटन रोड एटवाल मोड ठंडा पानी पिलाने के लिए सेवा शिविर लगाया गया था. जिसमें एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) श्री घटक ने शामिल होकर ठंडा शरबत तथा पानी वितरण किया. प्रभात फेरी के दौरान विशेष आर्कषण के रूप में ट्रेलर रवीन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी की झलकियां सुज्जित थी. जिस पर बैठे शिल्पी रवीन्द्र संगीत बज रहा था. साथ में रवीन्द्र ठाकुर की चित्र प्रदर्शनी से सजा टेबलो साथ साथ चल रहा था. पूरा शिल्पाचंल कवि के जन्मोत्व पर मानो जश्न में डूब गया था. जिसे देखने के लिए सडक किनारे दर्शको की भीड लगी थी.
अपर चेली डंगाल स्थित बैरेट क्लब की ओर से भी प्रभात फेरी निकाली गयी, जो बीएनआर स्थित रवीन्द्र प्रतिमा के पास जाकर समाप्त हो गयी. बैरेट क्लब के सचिव श्यामल बनर्जी, कराटे ट्रेनर सहजाद हुसैन आदि शामिल थे. रवीन्द्र ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कराटे ट्रेनिंग स्कूल के बच्चो की ओर से प्रतिभा प्रदर्शन किया गया. जिसमें लाठी, नाईन चाकू आदि का प्रदर्शन किया गया. वार्ड संख्या 51 अंतर्गत तरूण संघ ने भी श्रीपल्ली ने प्रभात फेरी निकाली. जो श्रीपल्ली, रेलवे क्रासिंग, कोर्ट बाजार, धडी मोड होकर बीएनआर स्थित रवीन्द्र प्रतिमा के पास जाकर समाप्त हो गयी. साथ में रवि ठाकुर की विशाल चित्र प्रदर्शनी के साथ टेबलो भी निकाला गया.
जिसमें रवीन्द्र संगीत की धुनो पर तरूण संध के सदस्यो को झुमा दिया. तरूण संघ के झन्टू दास, बाबू राहा, विदेशा आईच राय, सुमन राय सहित सैकडो सदस्य शामिल थे. राधानगर एथलेटिक क्लब की ओर से रवीन्द्र ठाकुर की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें असीम सरकार, सीमा गुटगुटिया सहित अनेक सदस्य शामिल थी. प्रभात फेरी के साथ रवीन्द्र ठाकुर की प्रतिमा के साथ ट्रेबलो निकाला गया. जिस पर रवीन्द्र संगीत की धुन बज रही थी.
इंडिया इंटरनेशनल स्कूल कामना स्थापना दिवस
आसनसोल. कवि गुरू रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती एवं इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर बुधवार को केएसटीपी स्थित इंडियाइंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. उदघाटन स्कूल के निदेशक एके शर्मा एवं चेयरमैन एनके शर्मा ने कवि गुरू टैगोर के फोटो पर माल्यार्पण कर किया. स्कूल प्रांगण में हवन पूजन एवं विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गयी. स्टूडेंटसों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य, संगीत, नाटक और कविता पाठ किया. प्रिंसिपल झुमा गायन, उप प्रिंसिपल एम बोस, प्रबंधक प्रभारी एमआइ अख्तर, कोऑर्डिनेटर कल्लोल बनर्जी आदि उपस्थित थे.
पूर्व रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल प्रांगण में मनी जयंती
आसनसोल. डूरंड रेल कॉलोनी स्थित पूर्व रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल प्रांगण में रवींद्र जयंती पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का उदघाटन प्रिंसिपल मधु झा ने किया. रवींद्र नाथ टैगोर के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया. नृत्य, संगीत, नृत्य नाटीका, कविता पाठ आदि 50 इवेंटसों में स्कूली स्टूडेंटसों ने हिस्सा लिया. स्टूडेंटसों ने कवि की जीवनी का पाठ किया. सुश्री झा ने स्टूडेंटस से कवि गुरू टैगोर के जीवन एवं आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया. स्कूल के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे.
कुल्टी में धूमधाम से मनी रवींद्र जयंती
कुल्टी : स्थानीय रविन्द्र भवन प्रांगण में प्रख्यात कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. कुल्टी टाउन सोशल ब्लड डोनेशन एसोसिएशन तथा किशोर वाहिनी ने संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया. सेल ग्रोथ वर्क्स के डीजीएम ( आईसी) एन. रामचंद्रन, डीजीएम (कार्मिक व प्रशासनिक) एन अरविंद , देबाशीष चक्रवर्ती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. कवि गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रंगारंग कार्यक्रम यथा – रविन्द्र संगीत, नृत्य , काव्य पाठन आदि किये गये. ब्री संखअया में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
स्कूलों में आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान
सांकतोड़िया : बुधवार को कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर इलाके में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. उनके जन्मदिन पर इलाके के स्कूलों में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में रविन्द्र संगीत गाया गया. डिसरगढ़ पीरस्थान स्थित एकता प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षकों ने अपने अपने संबोधन में कविगुरु के विचारों को चेतना मूलक बताया. शिक्षक सहदेव ठाकुर तथा कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि उनकी कवितायें मनुष्य के लिए प्रेरणा श्रोत हैं. बच्चों को उनकी कविताओं तथा निबंधों से प्रेरणा लेने की सीख दी गयी. प्रधान शिक्षक विकास प्रसाद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
आसनसोल कोर्ट परिसर में मनी रवींद्र जयंती
आसनसोल : रविन्द्र जयंती पर आसनसोल बार एसोसिएशन ने आसनसोल कोर्ट परिसर में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. विभिन्न अधिवक्ताओं ने उनकी जीवन प्रकाश डाला तथा बांग्ला साहित्य में उनकी प्रासंगिकता की चर्चा की. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव दत्ता, सचिव वाणी कुमार मंडल, सुप्रिय हाजरा, पियुषकांति दास, मणिपद बनर्जी, श्यामल मुखर्जी, असीम बनर्जी, प्रलय चटर्जी, रतन कुमार दुबे, अनूप मुखर्जी, धीरेन चौधरी सहित कई महिला अधिवक्ताएं भी उपस्थित थी.
बर्नपुर उत्सव कमेटी की प्रभातफेरी का नेतृत्व किया तापस ने
बर्नपुर : बर्नपुर उत्सव कमेटी ने रविन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी के नेतृत्व में प्रभात फेरी बस स्टैंड से निकलकर सुभाषपल्ली होकर पुरानाहाट, बारी मैदान, बाटा मोड, बर्नपुर गर्ल्स स्कूल, भारती भवन पहुंची. वहां रवीन्द्र नाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान टीएमवाईसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, आसनसोल दक्षिण टाउन तणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद भरत दास, कार्याकारी अध्यक्ष उत्पल सेन, महिला नेत्री राखी मुखर्जी, रथीन्द्र नाथ मजूदार, रूपक राय आदि शामिल थे.
रवीन्द्र नाथ ठाकुर के चित्र के साथ टेबलो निकाला गया गया. साथ में सैकडो स्कूली बच्चे तथा शिक्षक शामिल थे. प्रभात फेरी के स्वागत मारवाडी युवा मंच की चेतना शाखा बर्नपुर की ओर से शांतिनगर रोड स्थित वैष्णव टावर में ठंडा पानी तथा शरबत पिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभात फेरी में शामिल बच्चो को ठंडा पानी, चॉकलेट, शरबत देकर सेवा की गयी. साथ ही राहगीरो को भी शरबत पिलाया गया. अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, सचिव शोभा शर्मा, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, बनीता अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सरला पटवारी, कुसुम केंडलिया आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें