15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूल भरी आंधी और तूफान के साथ जोरदार बारिश, कालबैशाखी की आफत से क्षति

आसनसोल : गुरूवार की सुबह धुल भरी आंधी और तेज तूफान के साथ शिल्पांचल के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश और गडगडाहट के साथ आसमान में लगातार चमचमाती बिजली की चमक के कारण लोग सुबह के समय घरों में ही दूबके रहे. सुबह का समय होने के कारण भी काले बादलों के […]

आसनसोल : गुरूवार की सुबह धुल भरी आंधी और तेज तूफान के साथ शिल्पांचल के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश और गडगडाहट के साथ आसमान में लगातार चमचमाती बिजली की चमक के कारण लोग सुबह के समय घरों में ही दूबके रहे. सुबह का समय होने के कारण भी काले बादलों के कारण आसमान साफ न होकर रात की सी स्थिति रही.
मोर्निंग वॉकर और सुबह के समय सड़कों पर घुमने वालों की टीम गुरूवार की सुबह नदारद रही. लगातार बारिश के कारण शिल्पांचल के कई हिस्सों में छोटे बड़े दर्जनों पेड टूट कर गिर पडे. जिससे कालीपहाडी, कल्ला, सात पुकूरिया इलाके के कई सडकों पर आवागमन बाधित रहा.आसनसोल स्टेशन के निकट दो मुंहा पुल में बारिश का पानी भर जाने से सुबह यात्रियों, राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. महुवा डंगाल स्थित एक मुंहा पुल के निकट भी पानी भर जाने से रेलपार की और आवागमन बाधित रहा.
रेलपार के रामकिशून डंगाल के कुछ आवासों के छत के कुछ हिस्सों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. पार्षद नसीम अंसारी ने कहा कि उनके वार्ड के अली नगर के कुछ घरों के छत बारिश में प्रभावित हुए. पार्षद दीपक साव ने कहा कि उनके वार्ड के कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाने से परेशानी उठानी पडी. निगम के सेनिटेशन विभाग के टीम ने कई घरों में पानी बाहर निकालने में सहयोग किया.
वननाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन धादका में: आसनसोल. धदका महंगू साव मोड के निकट मैदान में यंग जेनरेशन क्लब ने वन नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया. पार्षद विवेक बनर्जी, दुनिया राय, करण सिंह, एन आचार्या, रोकी सिंह आदि उपस्थित थे.
कुछ घंटों की बारिश में ही पानी घुसा घरों में
बर्नपुर. काल वैशाखी के कारण गुरूवार को शिल्पाचंल में सुबह जम कर बारिश हुयी. जिसमें बहुत से इलाको में हाईड्रेन का पानी इलाके में भर गया. जिससे इलाके के लोगो को परेशानी हुयी. वार्ड संख्या 79 अंतर्गत शास्त्री नगर इलाके में भी हाईड्रेन का पानी सडक पर आ गया. सडक से होकर पानी लोगो के घरो में जाने लगा.
सुबह से भी पानी को घर में धुसने के लिए उपाय करने के बाद भी पानी घर में धुस गया. सुबह आठ बजे के बाद बारिश के थमने के बाद राहत मिली. लोग अपने घरो से पानी निकालने में लग गये. साथ ही इलाके के लोगो ने सडक तथा गली से पानी को निकालने के लिए सामुहिक कार्य में एक दूसरे का हाथ बटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें