भाजपा समर्थक की दुकान में बमबाजी, तोड़फोड़

पानागढ़ : पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक स्थित तिलकचंदपुर ग्राम पंचायत के तहत पलाशडांगा आदिवासी पाड़ा में दो भाजपा समर्थकों की दुकान में शुक्रवार की आधी रात को शरारती तत्वों ने बमबाजी, तोड़फोड़ की. इससे गांव में उत्तेजना है. चुनाव में यह भाजपा प्रार्थी दिलीप माला का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 1:34 AM
पानागढ़ : पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक स्थित तिलकचंदपुर ग्राम पंचायत के तहत पलाशडांगा आदिवासी पाड़ा में दो भाजपा समर्थकों की दुकान में शुक्रवार की आधी रात को शरारती तत्वों ने बमबाजी, तोड़फोड़ की. इससे गांव में उत्तेजना है. चुनाव में यह भाजपा प्रार्थी दिलीप माला का समर्थन कर रहा था.
शनिवार सुबह कांकसा बीडीओ तथा कांकसा थाने में कांकसा ब्लॉक पार्टी ने बमबाजी, तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है. जिला भाजपा के सचिव तथा पंचायत समिति के प्रार्थी रमन शर्मा ने बताया कि पलाशडांगा इलाके से भाजपा प्रार्थी दिलीप माला के दो समर्थकों की दुकान में देर रात तृणमूल समर्थित अपराधियों ने बमबाजी, तोड़फोड़ की. घटना को लेकर थाना, बीडीओ से शिकायत की गयी है.
रमन शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुये तृणमूल आश्रित बाहरी गुंडों को इलाके में बुलाया गया है. इन्होंने चुनाव के पूर्व ही तांडव शुरू कर दिया है. इस आरोप को ब्लॉक तृणमूल के नेता अशोक मुखर्जी ने अस्वीकार करते हुये कहा कि तृणमूल इस तरह का कार्य नहीं करती है. भाजपा का आरोप बेबुनियाद है. घटना को लेकर स्थानीय भाजपा समर्थकों में आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version