पुरूलिया में छह बूथों पर पुनर्मतदान होगा आज
आद्रा/नितुरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुरुलिया जिला अंतर्गत कई मतदान केंद्रों पर घटी हिंसक घटनाओं को लेकर जिले के कई मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुनर्मतदान कराया जायेगा. इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी देते हुए पुरुलिया जिलाशासक आलोकेश प्रसाद राय ने कहा कि मतदान में गड़बड़ी की […]
आद्रा/नितुरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुरुलिया जिला अंतर्गत कई मतदान केंद्रों पर घटी हिंसक घटनाओं को लेकर जिले के कई मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुनर्मतदान कराया जायेगा. इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी देते हुए पुरुलिया जिलाशासक आलोकेश प्रसाद राय ने कहा कि मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों के आलोक में कई बूथों पर पुनः मतदान कराया जायेगा.
इसमें बाघमुंडी पंचायत समिति संख्या 87, पाड़ा पंचायत समिति संख्या 71, 103, और 103ए, रघुनाथपुर दो नंबर ब्लॉक के पंचायत समिति संख्या 76 और नितुरिया पंचायत समिति संख्या 66 और 66ए शामिल है. उन्होंने कहा कि पुनर्मतदान के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गईं हैं. सुरक्षा और चौकसी का पुख्ता इंतजाम इन बूथो पर रहेगा.
नितुरिया प्रखंड के जनार्दनडीह ग्राम पंचायत के मदनडीह स्थित पोलिंग स्टेशन पर सोमवार को हुई हिंसक घटना को ध्यान मे रखते हुए बुधवार को पुनः मतदान कराने का एलान जिला अधिकारी आलोकेश प्रसाद राय ने किया है. मालूम हो कि सोमवार को मतदान के दौरान कथित असामाजिक तत्वों द्वारा मदनडीह में स्थित मतदान केंद्र पर बूथ कब्जा करने का प्रयास किया था. इसकी सूचना मिलते ही माकपा और भाजपा समर्थको ने एकजुट होकर उनपर हमला बोल दिया.
भागते समय उपद्रवियों ने फायरिंग की. जिसमें भाजपा समर्थक सुजय हाजरा गोली लगने से घायल हो गया था. उत्तेजित निवासियों ने मतदान कर्मियों के दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था और एक मतदान पेटी को आग के हवाले का दिया था. मतपेटी जलने के कारण इस पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया था. विरोधियो ने भी इस घटना के बाद ही पुनर्मतदान की मांग की थी. इसके लिए एक ही परिसर में दो मतदान केंद्र होने के कारण पंचायत समिति बूथ नंबर 66 और 66ए पर बुधवार को फिर से मतदान कराया जायेगा. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रसासन द्वारा मतदान केन्द्र के बाहर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई है.
बांकुड़ा में पांच बूथों पर पुनर्मतदान
बांकुड़ा. जिला निर्वाचन रानीबांध ब्लॉक के 16 नंबर, रायपुर ब्लॉक के 120, 123/ 2, 124 तथा खातड़ा ब्लॉक के 13 नंबर बूथ में पुनर्मतदान करायेगा. जांच में इन पांचों बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत सच पायी गयी है. उल्लेखनीय है कि लागदा ग्राम में बमबाजी के कारण मतदान प्रभावित हुआ था वहीं, खातड़ा के सुपुर में छप्पा वोट पड़ने का ग्रामीणों ने विरोध जताया था. बदमाशों ने मतपत्रों पर पानी डाल दिया था. भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र ने कहा कि कुछ जगहों पर पुनर्निर्वाचन की मांग की गई है.
रायपुर के तीन बूथ, खातड़ा के सुपुर अंचल तथा इंदपुर में पुनर्निर्वाचन की मांग की गई है. माकपा के जिला नेता प्रतीप मुखर्जी ने कहा कि अभी तक कोई पुनर्निर्वाचन की मांग नहीं की गयी है. मंगलवार को भी जगह-जगह माकपा कर्मियों पर हमला किया गया. खातड़ा, सारेंगा ब्लॉक के कर्मियों पर हमला किया गया. टीएमसी के जिला महासचिव जयदीप चटर्जी ने कहा कि हमलोग किसी भी निर्वाचन को फेस करने के लिये प्रस्तुत है. तृणमूल निर्वाचन से नहीं डरती है. उल्लेखनीय है कि बांकुड़ा में सोमवार को 82 फीसदी मतदान हुआ था.