जिला परिषद का रिजल्ट आयेगा सबसे पहले

आसनसोल : त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच जिले के आठ प्रखंडों में स्थित डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर कम रिसीविंग सेंटर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगा. सेंटर के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की 144 धारा लागू रहेगीय. सुबह सात बजे उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट को मतगणना केंद्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 4:07 AM

आसनसोल : त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच जिले के आठ प्रखंडों में स्थित डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर कम रिसीविंग सेंटर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगा. सेंटर के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की 144 धारा लागू रहेगीय. सुबह सात बजे उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा. एजेंट के सामने ही स्ट्रॉग रूम से सभी मतपेटियां मतगणना केंद्र में बने टेबल पर लायी जायेंगी. सबसे पहले जिला परिषद के मतों की गणना होगी. उसके उपरांत पंचायत समिति और अंत मे ग्राम-पंचायत के मतों की गणना होगी.

चुनाव अधिकारी सह अतिरिक्त जिलाशासक (पंचायत) प्रलय रायचौधरी ने बताया कि डीसीआरसी में प्रवेश के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. तीन द्वारों पर जांच के बाद ही किसी को अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा. मोबाइल फोन का प्रवेश अंदर वर्जित रहेगा. मेटल डिटेक्टर से द्वारा जांच की जायेगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी की व्यस्था रहेगी. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की तैनाती रहेगी. विजयी उम्मीदवारों को तत्काल चुनाव अधिकारी जीत का प्रमाण पत्र सौप देंगे.
जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी सह जिलाशासक शशांक सेठी ने कहा कि मतगणना केंद्र सहित केंद्र के आस पास सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहेगा. मतगणना के बाद इलाके में किसी प्रकार की तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भी कड़ी व्यवस्था की गयी है. जहां तनाव की संभावना है उस इलाके में पुलिस की विशेष व्यवस्था की गयी है .
एसडीओ के हस्तक्षेप से मिला भाजपा एजेंटों को प्रवेश पास
आसनसोल. मतदान केंद्र में उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट का पास संग्रह करने गए भाजपा कर्मियों पर सालानपुर और अंडाल प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष बुधवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर उन्हें पास लेने नहीं दिया. जिसकी शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घरुई ने अतिरिक्त जिलाशासक (पंचायत) प्रलय रायचौधरी से की.
श्री रायचौधरी के हस्तक्षेप से शाम में अंडाल प्रखण्ड कार्यालय से एजेंटों को पास दिया गया. श्री घरुई ने कहा कि सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में तृणमूल के कर्मियों ने भाजपा कर्मियों को पास के लिए आवेदन ही जमा करने नहीं दिया. अंडाल में आवेदन जमा किया गया था. जिसपर श्री रायचौधरी के हस्तक्षेप से पास मिल गया. पंचायत चुनाव में नामांकन जमा करने से लेकर मतगणना तक हर क्षेत्र में आतंक का साया बरकरार है. मतगणना के बाद भी आशंका है कि यह आतंक बरकरार रहेगा. जिसे लेकर भी श्री रायचौधरी को ज्ञापन दिया गया है कि आतंक को नियंत्रित करें.

Next Article

Exit mobile version