केवि की 11वीं कक्षा में नामांकन में सांसद कोटा खत्म
आसनसोल : केंद्रीय विद्यालयों में 11वीं कक्षा में अब सांसदों की अनुशंसा पर नामांकन नहीं होगा. इस कक्षा में नामांकन के लिए सांसद कोटा को समाप्त कर दिया गया है. इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिया है. यह निर्देश स्कूलों तक भी पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार 10वीं […]
आसनसोल : केंद्रीय विद्यालयों में 11वीं कक्षा में अब सांसदों की अनुशंसा पर नामांकन नहीं होगा. इस कक्षा में नामांकन के लिए सांसद कोटा को समाप्त कर दिया गया है. इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिया है. यह निर्देश स्कूलों तक भी पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा में पहले भी अनुशंसा पर नामांकन नहीं होता था.
अब 11वीं कक्षा को भी इसमें शामिल कर लिया गया है. सीबीएसइ द्वारा 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किये जाने के बाद 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होती है.अन्य कक्षा में पूर्ववत कोटा: केंद्रीय विद्यालयों की अन्य कक्षा यानी प्रवेश से लेकर नौवीं कक्षा कर नामांकन के लिए सांसद कोटे की सीटें पूर्ववत रखी गयी है. लोकसभा सांसदों के लिए संबंधित क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालयों में 10 सीटें निर्धारित हैं. जबकि राज्यसभा सांसद के लिए संबंधित राज्य स्थित केंद्रीय विद्यालयों में 10 सीटें होती हैं.
ये सीटें विद्यालय में तय सीटों की संख्या को प्रभावित नहीं करती हैं. मतलब यह है कि किसी केंद्रीय विद्यालय की किसी कक्षा में 40 सीटें निर्धारित हैं, उन सभी सीटों पर नामांकन हो भी गया हो तो उसके अतिरिक्त सांसद कोटे से नामांकन किया जा सकता है. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्यों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस वर्ष से 11वीं कक्षा में नामांकन से सांसद कोटा समाप्त कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रवेश से लेकर नौंवी कक्षा तक में यह कोटा यथावत है.
एडमिशन कैलेंडर किया गया जारी: नये सत्र में नामांकन के लिए कैंलेडर जारी कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा से 10 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. 20 दिनों के अंदर आवेदक विद्यार्थियों की चयन सूची जारी होगी. 30 जून तक विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
साइंस का 60, कॉमर्स में 55 फीसदी कटऑफ
10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट होने के बाद केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी. 10वीं कक्षा में सतत मूल्यांकन (सीसीइ) समाप्त किये जाने के बाद से विद्यालय में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए कटऑफ तय किये गये हैं. स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार साइंस में नामांकन के लिए कटऑफ 60 फीसदी तथा कॉमर्स का कटऑफ 55 फीसदी तय किया गया है.