अधिकार के लिए एकजुट होना जरूरी
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित होटल सभागार में रविवार को ऑल इंडिया एसोसियेशन ऑफ कोल एग्जिक्यूटिव (आईएसीई) दुर्गापुर, आसनसोल शाखा ने बैठक का आयोजन किया. इसमें धनबाद, विलासपुर, रांची, कोलकाता, आसनसोल, रानीगंज , बर्दवान इलाकों में कार्यरत अधिकारी एवं सेवानिवृत अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं में […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित होटल सभागार में रविवार को ऑल इंडिया एसोसियेशन ऑफ कोल एग्जिक्यूटिव (आईएसीई) दुर्गापुर, आसनसोल शाखा ने बैठक का आयोजन किया. इसमें धनबाद, विलासपुर, रांची, कोलकाता, आसनसोल, रानीगंज , बर्दवान इलाकों में कार्यरत अधिकारी एवं सेवानिवृत अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक के दौरान अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ मजबूती प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया. एसोसियेशन के संयोजक पीके सिंह राठौड़ ने कहा कि देश ते विकास में कोयला प्रमुख स्त्रोत है. ऊर्जा के साथ-साथ देश के आर्थिक ढांचा को सुदृढ़ बनाने के क्षेत्र में कोल इंडिया का प्रमुख स्थान रहा है. देश के विकास को गति प्रदान करने में कोल अधिकारियों एवं कर्मियों का योगदान रहता है.
लेकिन सेवानिवृत्त कोल कर्मियों एवं कार्यरत एग्जीक्यूटिव अधिकारियों को सुविधा देने की दिशा में कंपनी अथवा सरकार का सहयोग सही तरीके से नहीं मिल रहा है. अधिकारियों को मिलने वाले एनपीएस के अंतर्गत पेंशन स्कीम को सुदृढ़ करना चाहिए, परफॉर्मेंस संबंधित पे भुगतान में नियमतता बरतनी चाहिये. सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्मार्ट मेडिकल कार्ड लागू करना चाहिये.
इसके अलावा मेडिकल में हो रहे खर्च का पूरा भुगतान कंपनी को करना अनिवार्य है. एसोसियेशन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के अधिकार की रक्षा के लिये एकजुट होना जरूरी है. मौके पर समन्वयक दुर्गापुर के सुनील कुमार राय, आसनसोल के जीआर पाल, संयुक्त सचिव पवन टंड, कोषाध्यक्ष आसनसोल के अंबिका चक्रवर्ती ,निर्मल कुमार सरकार एवं संयुक्त सचिव आसनसोल के एके उपाध्याय मौजूद थे.