श्रमिकों के तबादले के खिलाफ जैक ने किया विरोध प्रदर्शन

जामुड़िया : इसीएल के श्रीपुर एरिया क्षेत्र के शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में 148 श्रमिकों के ट्रांसफर के विरोध में सोमवार को जैक ने कोलियरी मैनेजर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन सह गेट मीटिंग की. इस दौरान सीटू के वीरेंद्र महतो, एचएमएस के रमाधार हरिजन, रमनिका मंडल, इंटक के सौरेन चौधरी, हरेराम सिंह एवं बीएमएस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 1:45 AM
जामुड़िया : इसीएल के श्रीपुर एरिया क्षेत्र के शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में 148 श्रमिकों के ट्रांसफर के विरोध में सोमवार को जैक ने कोलियरी मैनेजर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन सह गेट मीटिंग की. इस दौरान सीटू के वीरेंद्र महतो, एचएमएस के रमाधार हरिजन, रमनिका मंडल, इंटक के सौरेन चौधरी, हरेराम सिंह एवं बीएमएस के राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
सीटू के के वीरेंद्र महतो, एचएमएस के रमाधार हरिजन ने कहा कि मैनेजमेंट साजिश के तहत सभी अंडर ग्राउंड खदानों को बंद कर ओसीपी से कोयला उत्पादन करना चाहता है. 148 श्रमिकों को यहां से अन्यत्र भेजा जा रहा है. इसे किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा. शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में अभी भी 30 लाख मेट्रिक टन अच्छी क्वालिटी का कोयला पड़ा हुआ है. अगर इस कोलयरी को चालू कर दिया जाये तो अभी भी यह कोलयरी लगभग 25 से 30 साल चलेगी. एरिया ऑफिस के पास एक करोड़ की लागत से एक गेस्ट ऑफिस बनाया गया है. यदि यही पैसा कोलियरी को चालू करने में खर्च किया जाता तो कोलियरी में कुछ और ही रौनक होती.
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही श्रमिकों की लड़ाई की वजह से केंदा चार नंबर पिट चालू कर दी गयी है. अगर इस कोलियरी को चालू नही किया जाता है तो श्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. इस बारे में शिवडांगा मैनेजर वाईएन यादव ने बताया कि 148 श्रमिकों के ट्रांसफर की कोई भी नोटिस अभी तक नहीं दी गयी है. इसे लेकर उच्चस्तरीय अधिकारी को जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version