Advertisement
ट्रेनों में लगेंगे आरओ, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
आसनसोल : अब ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ट्रेनों में ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. अभी रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लाइन लगा कर पानी लेना पड़ता है. इस दौरान कई यात्रियों की ट्रेनों निकल जाती है. इस दौरान ट्रेन पकड़ने के क्रम में होनेवाली दुर्घटना […]
आसनसोल : अब ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ट्रेनों में ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. अभी रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लाइन लगा कर पानी लेना पड़ता है. इस दौरान कई यात्रियों की ट्रेनों निकल जाती है. इस दौरान ट्रेन पकड़ने के क्रम में होनेवाली दुर्घटना में सैकड़ों यात्रियों को जान जा चुकी है. रेल अधिकारियों ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए ट्रेनों में आरओ लगाने का निर्णय लिया है.
यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए ट्रेनों में आरओ लगाने की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए वरीय अधिकारियों की सहमति मिल गयी है. अब पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल तथा राजधानी ट्रेनों में आरओ लगाये जायेंगे. जेनरल बोगी में भी सफर करनेवाले यात्रियों को पीने के लिए शुद्ध जल मिलेगा. वह भी उनकी बोगी के भीतर ही. इसके लिए रेलवे ने हर जेनरल तथा रिजर्वेशन श्रेणी की बोगी में आरओ का उपकरण लगाने की तैयारी की है. यह उपकरण बोगी में वॉश बेसिन की जगह पर लगेगा. यह ट्रेन की बॉडी में ही फिट रहेगा.
आरओ लगाने के लिए रेलवे और एक बड़ी कंपनी के बीच करार के लिए बात चल रही है. ट्रेनों में कंपनी द्वारा सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉंसिबिलिटी) के तहत आरओ लगाये जायेंगे. रेलवे स्टेशनों पर इसी कंपनी के बड़े आकार के कुलर और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगे हैं.हालांकि रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म पर वाटर वेंडिंग मशीन हाल ही में लगायी गयी हैं. जहां से यात्री निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पानी ले सकते हैं. परन्तु ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को आरओ से पानी लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं
अब रेल यात्रियों को पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रेन में बैठे ही शुद्ध और ठंडा पानी मिलेगा. आरओ लग जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ट्रेनों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल तथा राजधानी में आरओ लगाने की तैयारी कर रखी है.
महत्वपूर्ण ट्रेनों में होगी पहले व्यवस्था
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महत्वपूर्ण ट्रेनों में सबसे पहले आरओ की व्यवस्था की जायेगी. पैसेंजर ट्रेनोंमें वेंडरों द्वारा 15 रुपये की पानी की बोतल 20 रूपये में बेची जाती है. मजबूर होकर रेलयात्री उसे खरीदते हैं. लेकिन अब अपने घरों से खाली बोतल लेकर आनेवाले यात्री ट्रेन में लगे आरओ से पानी भर कर पी सकेंगे. इससे पीने के पानी की समस्या दूर हो जायेगी और सामान्य यात्रियों के पैसे की भी बचत होगी. रेलवे बोर्ड सूत्रों ने कहा कि जल्द ही पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल तथा राजधानी ट्रेनों में आरओ लगाये जायेंगे. इसके लिए वरीय अधिकारियों की सहमति मिल गयी है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर स्तर पर बात हो गयी है. जल्द ही एक ब्रांडेड कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत सभी ट्रेनों में आरओ लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement